रिपोर्टर राजीव गौड
विधायक शिव अरोरा ने किया पैदल क्षेत्र भ्रमण, इस दौरान कृष्णा कालोनी में सीसी रोड का किया लोकार्पण, बोले विकास कार्यो में नही आने दी जायेगी कोई कमी
रुद्रपुर। आज सुबह क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा निकले क्षेत्र भ्रमण पर जहां उन्होंने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के कृष्ण कॉलोनी का स्थानीय कार्यकर्ताओ के साथ पैदल भ्रमण किया और क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना व उनके निवारण हेतु आश्वस्त किया , वही इस दौरान विधायक निधि से निर्मित देव टेलीकॉम से सुदीप डे के घर तक सीसी रोड का लोकार्पण किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र में लगातार कार्य गतिमान है रुद्रपुर के चहुमुखी विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं वही हाल ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई विधानसभा की समीक्षा बैठक भी काफी अच्छी रही जिसके सकारात्मक परिणाम धरातल पर नजर आएंगे, प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार जनहित में कार्य करते हुए उत्तराखंड को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। वही विधायक शिव अरोरा ने भ्रमण के दौरान गांधी कालोनी क्षेत्र का दौरा भी किया जहां विधायकनिधि से चल रहे दक्षिणेश्वर हनुमान के पास सौदर्यकरण कार्य का भी निरक्षण भी किया। उन्होंने कहा विकास कार्य मे कोई कमी नही आने दी जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा, क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं जिसके लिये विधायक शिव अरोरा सदैव तत्पर है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मदन दिवाकर, मनोज मदान , ललित विष्ट, धर्मेंद्र राठौर , प्रदीप राठौर, मुकेश रस्तोगी , विद्या सागर, तारक सरकार, विजय डे, कैलाश राठौर, माही सकलानी, शंकर विश्वास, के.पी. राठौर, डी.के. गंगवार, राजा भारद्वाज, राकेश लोधी, नितिन गुप्ता, विधान घरामी, बॉबी गुप्ता, सुनील यादव, विष्णु यादव, प्रीतम यादव, संजीव खरालिया, सोनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।