रिपोर्टर राजीव गौड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मॉडर्न एवं स्मार्ट कन्ट्रोल रूम रुद्रपुर का वर्चुअल उद्दघाटन
आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा मॉडर्न एवं स्मार्ट कन्ट्रोल रूम रुद्रपुर का किया वर्चुअल उद्दघाटन किया गया वर्तमान समय में अपराधी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधों के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है अपराधियों/ असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने व समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा ,यातायात प्रबंधन हेतु मोबाइल और आधुनिक तकनीक की समझ रखने वाली पुलिस तैयार करने हेतु एक आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एकीकृत स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया ।
👉कोतवाली रुद्रपुर में एक आधुनिक सुसज्जित एवं संयुक्त कमान कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें मॉनिटरिंग रूम, सर्वर रूम, डायल 112 , एवम पुलिस कर्मियों हेतु मॉडर्न शौचालय की स्थापना की गई ।
👉इस कंट्रोल रूम में टचस्क्रीन वाली वीडियो वॉल लगाई गई है जिसमें शहर क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र, मुख्य चौराहे, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है
👉उद्घाटन के दौरान आईजी कुमाउँ परिक्षेत्र,
विधायक रुद्रपुर, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसपी क्राइम/ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर, एसपी रुद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार महोदय आदि मौजूद रहे ।