कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट समापन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी समाज सेवी जसविंदर सिंह खरबंदा विजय भूषण गर्ग व ठाकुर जगदीश सिंह ने संतुष्ट रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

Spread the love

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पिता स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में वार्ड नं 36 आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट समापन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी समाज सेवी जसविंदर सिंह खरबंदा विजय भूषण गर्ग व ठाकुर जगदीश सिंह ने संतुष्ट रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि खेलों का जीवन में अहम योगदान है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास में के लिए जरूरी है। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खोल आपसी सदभाव भी बढ़ाते हैं। खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। इस दौरान फाइनल मैच चंदोला क्लब व एमएससी क्लब हल्द्वानी के बीच हुआ था जिसमें एमएससी हल्द्वानी की टीम ने 5 सेट के मैच में से हल्द्वानी एमएससी क्लब ने 3,1 से ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7 हजार की पुरस्कार राशि कमेटी द्वारा प्रदान की के गई इस अवसर पर संजय ठुकराल, पूर्व पार्षद महेन्द्र आर्या, कमल राणा, मोंटी खेड़ा, ताराचंद अग्रवाल, हरीश जहलोत्रा, , विपिन शर्मा बिट्टू, संजय ठुकराल, केशव शर्मा, गौरव आहूजा ,राजेश कामरा, राजेश ग्रोवर, अजय नारायण , विक्रम बिष्ट, मंदीप सिंह, गौरव चौहान, अक्षत चंदोला, हिमांशु पारीक, पवन पहाड़ी, पवन नगरकोटी, सूरज आर्य, राकेश कुमार, अखिलेश शर्मा, अनमोल ग्रोवर, वसीम त्यागी, विजय जैन, मनोज आर्य, अमित कक्कड़, विशाल खुराना, शैलेंद्र कोली, हिम्मत राम कोली, संजय आर्य,सरदार साहब सिंह, प्रिंस नारंग, आशा आर्य, कविता राणा, हिमानी आर्य, निशू शर्मा, डॉली खेड़ा, अजय ठुकराल, बॉबी टुटेजा, अवतार सिंह खुराना, सनी खुराना, गगन ग्रोवर, विकी मुंजाल, बंटी कोली आदि मौजूद रहे।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

हाथ में थामे भगवा, पैदल चलते पीतांबर वस्त्रधारी गाबा चमके शोभायात्रा में

किच्छा पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर किया बरामद, 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *