Saturday, April 20, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजेश गौड़ रुदपुर

विधायक शिव अरोरा ने धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर किया बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ, बोले जनआकांशाओ के अनुरूप रहा सरकार का एक साल

रुद्रपुर। धामी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के निमित “जन सेवा” बहुद्देशीय शिविर का आयोजन विकास खण्ड रुद्रपुर ब्लाक परिसर में आयोजन हुआ जिसका उद्धघाटन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर किया। शिविर में लगे राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन,जिला उद्योग विभाग, पंचायतीराज विभाग,समाज कल्याण विभाग, होम्योपैथिक विभाग, पर्यटन विभाग,अल्पसंख्यक विभाग,सहकारी विभाग, श्रम विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग, अग्नि शमन विभाग के स्टालों का विधायक शिव अरोरा ने निरक्षण किया जिसमें सरकार की एक साल पूरा होने पर विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी। वही शिविर में सरकार के एक साल पूरा होने पर विधायक शिव ने दिव्यागों को व्हीलचेयर , ट्राईसाइकिल , महालक्ष्मी किट बाटी ओर प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र दस लोगो को बाटे जिसमे आरती सरकार बागवाला, पंकज कुमार ,मालती देवी, किशन ,दिनेश कुमार को पत्र सौपे। वही शिविर में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बीस लोगो को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये एव महालक्ष्मी किट , बालिका विवाह हेतु चैक लाभार्थि लाभान्वित हुए । विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल जनआकांक्षाओ के अनुरूप रहा , प्रदेश सरकार ने लगातार जिनहित में लिये गये निर्णय का सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है, विधायक ने कहा धामी सरकार द्वारा लिये गये कड़े निर्णय चाहे वो नकल विरोधी कानून हो , धर्मान्तरण कानून सहित अनेको प्रदेश हित मे निर्णय लिये। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनने के लिये जो खाका तैयार हुआ है उसका परिणाम भविष्य में नजर आयेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा एक वर्ष में रूद्रपुर में भी अनेको परिवर्तन आये है जो धरातल पर जल्द नजर आयेंगे । शिविर में ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष हरीश भट्ट, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, मनदीप वर्मा, योगेश वर्मा ,रामकिशन कोली सहित अन्य विभाग के लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.