थाना झनकईया पुलिस द्वारा 100 ग्राम सोने के एक बिस्कुट के साथ संदिग्ध को गिरफ्तार किया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के द्वारा जनपद के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे झनकईया थाने को सीमा पर लगातार चेकिंग हेतु दिए गए निर्देशों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा दिनांक 17/03/23 की रात्रि एसएसबी नारायण नगर के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति टेकचंद पुत्र दानी चंद निवासी खाली महुवट थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष को नेपाल बॉर्डर से मय 100 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह दुबई में काम करता है व दुबई से ही उक्त सोना खरीद कर ला रहा था* पकड़े गए व्यक्ति टेकचंद का परिवार थाना झनकईया क्षेत्र अंतर्गत निवास करता है टेकचंद उपरोक्त को मय बरामदा माल के वास्ते अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया
- बरामदा माल 100 ग्राम सोने का एक बिस्कुट