रुद्रपुर:-रुद्रपुर निकट जगतपुरा स्थित माता अटरिया मंदिर हिंदुओं की आस्था का एक प्रमुख स्थान है माता अटरिया मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष चैत माह में एक विशाल मेले का आयोजन होता है इस मेले के संबंध में अध्यक्ष/महंत माता पुष्पा देवी अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा (रजि.

Spread the love

रुद्रपुर:-रुद्रपुर निकट जगतपुरा स्थित माता अटरिया मंदिर हिंदुओं की आस्था का एक प्रमुख स्थान है माता अटरिया मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष चैत माह में एक विशाल मेले का आयोजन होता है इस मेले के संबंध में अध्यक्ष/महंत माता पुष्पा देवी अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा (रजि.) रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर ने माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने के संबंध में उप जिला अधिकारी रुद्रपुर से मुलाकात कर अवगत कराया की पुष्पा देवी अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा की अध्यक्ष हैं तथा ऐतिहासिक एवं पौराणिक मंदिर की पूजारिन एवं महंत भी है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटरिया मेले का आयोजन 29.3 .2023 से श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा द्वारा प्रस्तावित है किंतु कुछ पूर्व ठेकेदार मेले में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं प्रार्थनी के पास माननीय न्यायालय का आदेश भी है जिसमें यह स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि अरशद खान, किशन सुखीजा, पुरुषोत्तम अरोरा, भोला सुखीजा आदि लोगों द्वारा मेला भूमि के आसपास मेला ठेका वसूलने, मुंडन ठेका वसूलने, दुकान लगाने या किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप करने से निषिध किया जाता है किंतु वे लोग फिर भी शासन-प्रशासन को गुमराह करके एक ऐसी भूमि पर मेला लगाने की योजना बना रहे हैं जो कि विवादित भूमि है श्री अटरिया देवी वैष्णव धर्म सभा ने उपजिला अधिकारी रुद्रपुर को अवगत कराया कि उक्त लोगों की ना तो कोई पंजीकृत संस्था है और ना ही उक्त लोगों के पास कोई ऐसी भूमि है जो विवादित ना हो, अरशद खान, किशन सुखीजा, की सभी भूमियों के विवाद न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में किसी भी भूमि पर मेला लगाने की अनुमति दिया जाना न्याय संगत नहीं होगा।
पुष्पा देवी ने बताया श्री अटरिया देवी वैष्णव धर्म सभा एक धार्मिक पंजीकृत संस्था है जो कि वर्ष 1981- 1982 से पंजीकृत है इसी के संरक्षण में हमेशा मेले का आयोजन होता आया है उक्त संस्था का पंजीकृत संख्या नंबर 1798/1981-1982 है जो कि 24 जून 2025 तक नवीनीकृत है।
महंत पुष्पा देवी ने उप जिलाधिकारी रुद्रपुर से अनुरोध करते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए किसी भी विवादित भूमि पर मेला लगाने की अनुमति प्रदान ना की जाए तथा श्री अटरिया देवी वैष्णव धर्म सभा आयोजित मेले के आसपास दुकानें लगाने, तहबाजारी वसूलने, मुंडन तहबाजारी वसूलने आदि से रोका जाए जिससे मेले को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा सके।

More From Author

वारंटीयो के खिलाफ अभियान जारी, एक वारंटी दिनेशपुर पुलिस की गिरफ्त में

मां वैष्णो देवी मंदिर, वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम (पूजनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी जी के स्थान) आदर्श कालोनी में हो रही श्रीमद् भागवत् कथा के द्वितीय दिन समाजसेवी व युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर श्रीमद भागवत पुराण के समक्ष शीश झुकाया। तत्पश्चात उन्होंने कथा व्यास स्वामी श्री नारायण चैतन्य जी महाराज एवं माता हंसेश्वरी भारती जी महाराज का माल्यार्पण कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *