Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर . नगर की प्रमुख प्राचीन बस अड्डे वाली रामलीला के आयोजन के हेतु महावीर ध्वज यात्रा बड़ी ही धूमधाम से लक्ष्मी नारायण मंदिर पंच मंदिर से बस स्टैंड के सामने रामलीला मंच तक निकाली गई।

आज शाम को स्थानीय लक्ष्मी नारायण पंच मंदिर से श्री हनुमान जी का किरदार निभाने वाले रामभक्त सुशील गाबा ने महावीर ध्वज को उठाया और सभी देवी देवताओं को प्रणाम करने के बाद यहां से महावीर ध्वज शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में श्री रामलीला कमेटी और श्री राम नाटक क्लब तथा साधन धाम युवा मंच के सभी सदस्य व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे बैंड बाजा ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ खुशियां मनाते हुए युवा आगे आगे चल रहे थे तो वही श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा समस्त बाजार क्षेत्र में निमंत्रण कार्ड देकर सभी राम भक्तों को इस रामलीला हेतु आमंत्रित किया।

श्री रामलीला मंच पहुंचने पर पंडित ओमप्रकाश ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले मनोज अरोड़ा एवं हनुमान जी का किरदार निभाने वाले सुशील गाबा फूल, फल, धूप, दीप आदि के साथ महावीर ध्वज पूजन का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। पूजा के बाद मंच की छत पर भगवान हनुमान का ध्वज स्थापित कर रामलीला के आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाने की प्रार्थना की गई ।

👉🏻श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक तिलक राज बेहड ने बताया कि रामलीला में हनुमान जी ध्वज स्थापना एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की भक्ति और शक्ति का प्रतीक है, जो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जी ध्वज स्थापना भगवान हनुमान की शक्ति और साहस का प्रतीक है। हनुमान जी ध्वज स्थापना रामलीला की शुरुआत का संकेत है, जो भगवान राम की लीला को दर्शाती है।

👉🏻 अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी ध्वज स्थापना भगवान हनुमान की संरक्षण और सुरक्षा का प्रतीक है, जो रामलीला के आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाता है।

इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा कोषाध्यक्ष अमित गंभीर सी ए, सुभाष खंडेलवाल विजय जग्गा, महावीर आजाद, केवल किशन बत्रा, राजेश छाबड़ा, राकेश सुखीजा, विजय विरमानी, रघुवीर अरोड़ा, रवि पुंशी, रवि बठला, संदीप धीर हरीश अरोरा, आशीष मिड्ढा, मनोज गाबा, अशोक गुंबर जगदीश टंडन, देवी शंकर अग्रवाल टिल्लू, चंद्र प्रकाश सचदेवा, बिट्टू ग्रोवर, ओम प्रकाश अरोड़ा, अमित चावला,

श्री राम नाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु, महामंत्री गौरव तनेजा, संरक्षक मोहन लाल भुड्डी, गौरव जग्गा, हरीश सुखीजा, विशाल भुड्डी, सचिन मुंजाल, रमन अरोड़ा,गुरशरन बब्बर शरणी बब्बर, गौरव राज बेहड , सौरभ राज बेहड़, पुलकित बांबा, अनिल तनेजा, नरेश छाबड़ा, प्रेम खुराना, संजीव आनंद, विशाल अनेजा, वैभव भुड्डी, मनोज मुंजाल, सुमित आनंद, सचिन आनंद, सचिन मुंजाल, कनव गंभीर, पुरु राज बेहड़, आशमन अरोरा, ऐश तनेजा, रोहित खुराना,आयुष धमीजा, हर्षित अरोड़ा, मोहक अरोड़ा, आयुष्मान सुशील गाबा, नीतीश धीर, रामकृष्ण कनौजिया, कुकू शर्मा, गोगी नरूला और इदरीस गोला, शौर्य अरोड़ा, राजेंद्र ग्रोवर, मनकरन रंधावा, दिव्यांश अरोरा, उपस्थित रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

गांधी जयंती पर जिला जज के नेतृत्व में चला विशेष सफ़ाई अभियान ।

गांधी जयंती पर जिला जज के नेतृत्व में चला विशेष सफ़ाई अभियान ।