Spread the love

नाननी पत्नी श्री राहिल अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर उधम सिंह नगर कि मेरी पुत्री शहीमा उम्र 17 वर्ष मेरी पोती साजिया उम्र 7 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला 17 3.2024 शाम लगभग 4:00 बजे दोनों जने कहीं चले गए घर पर किसी को कुछ नहीं पता घर वालों ने जब सब जगह तलाश किया फिर भी उन दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला तब जाकर थाना ट्रांजिस्ट में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है

नाम  साहिमा   17 वर्ष रंग गोरा हाइट 5 फीट 5 इंच

नाम   साहिया उम्र 7 वर्ष रंग गोरा हाय 2 फीट 5 इंच

9528529685

 

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

रूद्रपुर ।एसीजेएम साहिसता बानों ने चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह के कारावास और 1 लाख 70 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी

नानी पत्नी श्री रईस अहमद वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर का निवासी है प्रथनी की पुत्री साहिला उम्र 17 वर्ष मेरी पोती साजिया उम्र 7 वर्ष जो की 17 3.2024 को शाम लगभग 4:00 बजे बिना किसी को बताएं दोनों ही कहीं चली गई है उसे मैं घर के आसपास रिश्तेदारों के पास भी पूछताछ किया पर उन दोनों का कोई भी पता नहीं चल पाया किसी के चलते 22 तारीख को थाना ट्रांजिट कैंप में गुमशुदा की की शिकायत दर्ज कराई