रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
नशा तस्करों पर कहर बनकर टूटी उधम सिंह नगर पुलिस।
एएनटीएफ टीम व पंतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भारी मात्रा में (5,760) नशीली गोलियां की बरामद।
दो लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है बरामद गोलियों की कीमत।
टीएसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की 1,500 रुपये के ईनाम की घोषणा।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण मे एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रभारी के नेतृत्व में एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) जनपद उधम सिंह नगर व थाना पन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20.11.2023 की देर सायं मेट्रोपालिस हाई क्लास सोसाईटी रुद्रपुर मे फल/ सब्जी की दुकान/ फड़ को विधिनुसार क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के समक्ष चैक किया गया तो उक्त फल/ सब्जी की दुकान से एक खाकी रंग की गत्ते की पेटी के अन्दर से 24 डिब्बे में कुल 5760 ट्रेमेडाल केप्सूल बरामद हुए। भारी मात्रा मे दुकान से ट्रेमेडाल केप्सूल बरामद होने पर दुकान पर मौजूद विधि विवादित किशोर के विरुद्ध धारा 8/21 NDPS ACT के तहत की गई विधिक कार्यवाही। इसकी जामा तलाशी मे बरामद 01 एन्ड्रायड मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी को भी कब्जे पुलिस लिया। बरामदगी के आधार पर थाना पन्तनगर मे विधि विवादित किशोर के विरुद्ध मु0 FIR NO. 220/2023 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। (इसके विधि विवादित किशोर होने की जानकारी दौराने विवेचना प्रकाश मे आयी है)। विधि विवादित किशोर के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधि विवादित किशोर से नशे के केप्सूलो की तस्करी कराने के सम्बंध मे साक्ष्य प्राप्त होने के आधार पर विधि विवादित किशोर के रिस्ते के ताऊ डोरी लाल व उसके पिता शंकर लाल धारा 29 NDPS ACT के तहत वांछित है, वांछित अभियुक्त डोरी लाल द्वारा L.M सैनी मेडिकल स्टोर नाम से पहाड़गंज रुद्रपुर मे संचालित मेडिकल स्टोर से नशे के आदि व्यक्तियो को नशे के केप्सूल भारी कीमत पर बेचे जाते है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामदा नशे के केप्सूलो की अवैध रुप से कीमत लगभग 2,00,000/- (दो लाख रूपये) है । इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदा माल का विवरण-
1. ट्रेमेडाल केप्सूल के 24 डिब्बे मे कुल 5760 केप्सूल
2. 01 एन्ड्रायड मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी
*नशा तस्करों पर कहर बनकर टूटी उधम सिंह नगर पुलिस।*
एएनटीएफ टीम व पंतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भारी मात्रा में (5,760) नशीली गोलियां की बरामद।
दो लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है बरामद गोलियों की कीमत।
एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की 1,500 रुपये के ईनाम की घोषणा।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण मे एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रभारी के नेतृत्व में एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) जनपद उधम सिंह नगर व थाना पन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20.11.2023 की देर सायं मेट्रोपालिस हाई क्लास सोसाईटी रुद्रपुर मे फल/ सब्जी की दुकान/ फड़ को विधिनुसार क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के समक्ष चैक किया गया तो उक्त फल/ सब्जी की दुकान से एक खाकी रंग की गत्ते की पेटी के अन्दर से 24 डिब्बे में कुल 5760 ट्रेमेडाल केप्सूल बरामद हुए। भारी मात्रा मे दुकान से ट्रेमेडाल केप्सूल बरामद होने पर दुकान पर मौजूद विधि विवादित किशोर के विरुद्ध धारा 8/21 NDPS ACT के तहत की गई विधिक कार्यवाही। इसकी जामा तलाशी मे बरामद 01 एन्ड्रायड मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी को भी कब्जे पुलिस लिया। बरामदगी के आधार पर थाना पन्तनगर मे विधि विवादित किशोर के विरुद्ध मु0 FIR NO. 220/2023 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। (इसके विधि विवादित किशोर होने की जानकारी दौराने विवेचना प्रकाश मे आयी है)। विधि विवादित किशोर के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधि विवादित किशोर से नशे के केप्सूलो की तस्करी कराने के सम्बंध मे साक्ष्य प्राप्त होने के आधार पर विधि विवादित किशोर के रिस्ते के ताऊ डोरी लाल व उसके पिता शंकर लाल धारा 29 NDPS ACT के तहत वांछित है, वांछित अभियुक्त डोरी लाल द्वारा L.M सैनी मेडिकल स्टोर नाम से पहाड़गंज रुद्रपुर मे संचालित मेडिकल स्टोर से नशे के आदि व्यक्तियो को नशे के केप्सूल भारी कीमत पर बेचे जाते है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामदा नशे के केप्सूलो की अवैध रुप से कीमत लगभग 2,00,000/- (दो लाख रूपये) है । इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदा माल का विवरण-
1. ट्रेमेडाल केप्सूल के 24 डिब्बे मे कुल 5760 केप्सूल
2. 01 एन्ड्रायड मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी