विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत सात किलोमीटर लम्बे खेड़ा – गंगापुर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार t

विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत सात किलोमीटर लम्बे खेड़ा – गंगापुर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने आज राज्य योजना से स्वीकृत सात किलोमीटर लम्बे मोदी मैदान के पास से खेड़ा – गंगापुर रोड महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण का आज नारियल फोड़कर फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा बोले यह मार्ग बहुत बड़ी आबादी को लाभ देने वाला मार्ग है जहाँ बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं और यह मार्ग पिछले दस साल से जर्जर हालत में था जिस कारण मार्ग पर लंबे जाम की स्थिति बनी रहती थी इसके निर्माण से जहां आवागमन सुलभ होगा और जनता के उपयोग की दृष्टि से यह मार्ग क्षेत्र के लोगो के लिये ओर अधिक उपयोग में आ सकेगा, विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में लगातार रुद्रपुर विधानसभा में बड़े बड़े कार्य अस्तित्व में आने को है वही यह रोड भी 4 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली है तो हमने बिगवाड़ा दक्ष चोक, आवास विकास ओर काशीपुर बाईपास रोड के लिये वित्त स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेज दिया है वह कार्य के भी जल्द टेंडर प्रक्रिया करवाकर निर्माण शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में लगभग शहरी ओर ग्रामीण मिलकर 25 बड़े रोड के कार्य या तो निर्माण जारी है या टेंडर में लगे हुए हैं जिनके अस्तित्व में आने से क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। हमारा प्रयास पूर्ण मनोयोग से तेज गति से विकास कार्य करने का है और जिसके लिये हम लगातार लगे हुए हैं , इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मंडी चेयरमैन के के दास, भाजपा नेता सुरेश कोली, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, शालनी बोरा, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, सशील गाबा, सुनील यादव, दिवाकर पांडेय , अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, विकास सागर, सुनील सागर, रमेश पाल, जितेंद्र संधू, रोबिन विश्वास, मनोज मदान, देव मेनन, नमन चावला, शिव कुमार शिब्बू व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

भाईचारा एकता मंच की महिला टीम द्वारा ट्रांजिट कैंप के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

नशा तस्करों पर कहर बनकर टूटी उधम सिंह नगर पुलिस। एएनटीएफ टीम व पंतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भारी मात्रा में (5,760) नशीली गोलियां की बरामद। दो लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है बरामद गोलियों की कीमत।