रूद्रपुर। श्री रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि सर्व समाज के लिए पूज्यनीय हैं। इन्हें देवताओं से भी वरदान मिला हुआ था। हम सभी को भगवान महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि महर्षि वाल्मीकि धर्म समाज कल्याण समिति एवं महर्षि वाल्मीकि स्त्री सत्संग सभा द्वारा महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर गांधी कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित भगवान वाल्मीकि जागरण में प्रतिभाग कर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के चरणों में शीश नवाकर आर्शीवाद लेने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का देवी देवताओं सहित सभी साधु संत सम्मान करते थे। उनके विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। देवताओं से मिले वरदान की दिव्य शक्ति से महर्षि वाल्मीकि जी ने प्रभु श्री राम के जीवन के हर क्षण की कथा रामायण के रूप में लिखी। जिसे पिछले हजारों वर्षों से आज भी पूजा जाता है। श्री चुघ ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण कथा से सभी को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा लेकर इसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं पट्टिका ओढ़ाकर सम्मानित किया। भगवान महर्षि वाल्मीकि जागरण में आमंत्रित भजन गायक कलाकार रूद्रपुर की पूजा राय, रामपुर के प्रशांत राजौर, सरजू चौहान, अल्मोड़ा के आकाश कुमार भारती तथा मुरादाबाद के अभिषेक रत्नाकर ने भजनों के माध्यम से भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की महिमा का गुणगान किया। अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ललित गोयल, राज कोली, राकेश तिवारी, राहुल कोली,बंटी राजोरिया,संजय राठौर, शिवा बेनवाल, विनोद, ज्ञानचंद, सुरेंद्र, संजय राजौरिया, राजकुमार, रोहन पिवाल, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
Uttarakhand
*विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार का किया पैदल भ्रमण, व्यवस्थाओ का लिया जायजा,जगह जगह फूलमलाओ से ठेला व्यापारियों ने किया विधायक का स्वागत* रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के अवसर पर मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया, ठेला व्यापारी व दुकानदारों से मुलाक़ात कर मार्किट मे व्यवस्था का जायजा लिया, तो वही विधायक शिव अरोरा के निर्देश के बाद ठेला कर्मियों को बाजार मे सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने की मिली राहत पर लघु व्यापार मंडल के नेतृत्व मे ठेला व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का जगह जगह फूल माला व पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनन्दन किया , वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से ठेला व्यापारियों का दर्द जायज था उनको ठेली ना लगाने से भारी नुकसान होता जो दिवाली कर के वह माल लाये थे वह उम्मीद के मुताबिक बिक नहीं पाता जो छोटे व्यापारी को संकट मे ले आता, लेकिन आज भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से ठेला व्यापारी बढ़ चढ़ा के स्वागत धन्यवाद कर रहे है उनके चहरे की ख़ुशी देख के मन को एक अलग ही संतोष मिल रहा है, विधायक बोले एक गरीब के लिये उसकी आजीविका सबसे महत्वपूर्ण होती है आज बाजार में व्यवस्था पूरी चक्का चक है प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है और स्वयं मुझे देखने में आया है किसी प्रकार के जाम की स्थिति नहीं है,गाँधी पार्क मे पार्किंग होने का बहुत बड़ा लाभ मिला, वही विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुऐ स्वदेशी कुमार द्वारा बनाये गये दीये भी खरीदे ओर कहाँ की हमको अपने देश मे बने कुमार के दिये खरीद के उनको प्रोत्साहित करें आज मैं भी स्वयं दीये लेकर अपना सहयोग किया है। विधायक शिव अरोरा बोले दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बढ़ा त्यौहार है यह त्यौहार सभी के घर मे खुशियाँ लाये सभी प्रफुल्लित हों, सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा यू ही बनी रहे। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू अनेजा, सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा, किरन विर्क, मनोज मदान, राजेश कामरा, अशोक गुम्बर, विक्की घई, मयंक कक्कड़,राजेश गर्ग, बिट्टू चौहान, आदेश भरद्वाज, प्रीति धीर, अर्पित गूगलनी, वासु गुम्बर, सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Posted by
National News Network Bureau