राष्ट्रीय खेलों में अपील जूरी के सदस्य के रूप में डी. पी.एस. रुद्रपुर के चेयरमैन ने की मेजबानी

Spread the love

37 वें राष्ट्रीय खेलों में अपील जूरी के सदस्य के रूप में डी. पी.एस. रुद्रपुर के चेयरमैन ने की मेजबानी

डी.पी.एस. रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों

 

 

में अपील जूरी

के सदस्य के रूप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्षll होने के नाते, खेलों को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री राजीव मेहता द्वारा सम्मानित भी किया गया।

सुरजीत सिंह ग्रोवर जी फेंसिंग चैंपियनशिप में महिला फ़ॉइल इवेंट के विशेष अतिथि भी थे । यह पूरे रुद्रपुर शहर के लिए बहुत गर्व की बात है कि इन्हें इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया।

उनकी इस उपलब्धि पर पूरे डी.पी.एस. रुद्रपुर परिवार में जश्न का माहौल है।

विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर, एडमिंस्ट्रेटर एवं काउंसलर मनमीत कौर तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उन्हें उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाइयां दी हैं।

More From Author

सामाजिक न्याय के लिए वरदान बना यूसीसी कानूनः विकास शर्मा यूसीसी दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम -कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टॉलों का लोगों ने उठाया लाभ

सरकार चली जन जन के द्वार व जनता से हुआ सीधा संवाद। ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं। विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां।

भाव से सराबोर वातावरण में 76वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम का भव्य शुभारम्भ*

श्री रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि सर्व समाज के लिए पूज्यनीय हैं।