रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ रुद्रपुर नगर निगम एवं रम्पुरा वार्ड नंबर 22 वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि जयंती पर भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति पर मलार्पण किया ।

Spread the love

रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ रुद्रपुर नगर निगम एवं रम्पुरा वार्ड नंबर 22 वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि जयंती पर भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति पर मलार्पण किया । इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने श्री राम के जीवन से जुड़ा महाकाव्य लिखकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके द्वारा रचित रामायण मर्यादित समाज व आत्म संयम , परिवार व समाज निर्माण आदि की शिक्षा देता है। राम चरित्र मानस श्री राम के जीवन का महाकाव्य है। महर्षि वाल्मीकि जी ने सारे संसार के लिए युगों-युगों तक की मानव संस्कृति की स्थापना की है। इस दौरान संजय ठुकराल, बंटी राजोरिया ,विपिन राजपूत ,आदि शुक्ला, नासिर सलमान ,संजय राठौर ,जॉमी चंडा राहुल सरीन, बॉबी टुटेजा, राजवीर सिंह विर्क, दीपक सागर, त्रिलोचन सिंह, हिम्मत राम कोली, योगराज कोली, सुखलाल कोली, मेवाराम कोली, कुलदीप कोली, परमानंद आर्य, राजू गुप्ता, तालेब कोली, हरिराम कोली ,नाथूलाल कोली ,घनश्याम कोली, कृष्णा कोली, आकाश कोली ,अमन कोली मुकेश कोली ,शुभम कोली ,दीप कोली, दीपक कोली, अनिल कोली, रामसेवक कोली, हरीश कोली ,बाबूराम कोली, सुशील सागर ,बाबू कोली, चंद्रपाल कोली राजू गुप्ता ,धर्मेंद्र कोली, चंद्रपाल लाल जी, नत्थू लाल , रजनीश दिवाकर, आशीष श्रीवास्तव, महिंद्रा आर्य, कमल राणा, मोंटी खेड़ा, अक्षत चंदोला, राकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सोनू मुल्तानी, युवराज, विपिन ,राहुल, सुरेंद्र सौरव आजाद संजय राजोरिया ,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख  करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

रुद्रपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने नगर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ सूर्य उपासना और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया

भाईचारा एकता मंच का पटेल जयंती सम्मान समारोह 30 को