अहंकारी रावण का पुतला हुआ दहन दिनेशपुर । श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के आईटीआई मैदान में चल रही रामलीला में रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए

Spread the love

अहंकारी रावण का पुतला हुआ दहन

दिनेशपुर । श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के आईटीआई मैदान में चल रही रामलीला में रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। इस मौके पर लोगों ने एक – दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
ज्ञात हो नगर के आईटीआई मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया गया था। मुख्य बाजार में राम रावण युद्ध को देखने के लिये लोगों द्वारा अपनी मकान की छतों से एवं सड़को पर आकर देखा। दशहरा पर्व पर खुदीराम बोस स्टूडियाम प्रागंण में रावण के पुतले का दहन करते हुये रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विजयदशमी का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण और कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन करके पर्व को मनाया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । मौके पर हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे । वही रावण दहन से पहले से मैदान खचाखच भर गए । देर शाम को भगवान श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय स्वरूप पुतलों का दहन किया। मैदान में रावण और कुंभकरण के पुतले को जलाया गया। इस दौरान आकर्षक अतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। सुरक्षा की दृष्टि को दखेते हुये थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस फोर्स नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात रही। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष योगेश मिगलानी , विशम्भर लाल मिगलानी , गिरधारी लाल अरोरा , भोला शर्मा , अशोक अरोड़ा , राजेश नारंग ,दीपक चावला , अमित मक्कड़ , अशोक कालरा , अश्विन शर्मा , हिमांशु सरकार , विकास छाबरा , विकास अरोरा , प्रमोद अरोरा , अभिषेक नारंग , तरुण सिंह , अनादि रंजन मंडल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

श्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम

वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न दिनेशपुर। शारदीय दुर्गा पूजा दर्पण विसर्जन के साथ दशमी पूजा संपन्न हुई।