संजय ठुकराल ने कन्या पूजन कराया “आज दिनांक23/102023 को प्रमुख समाजसेवी संजय ठुकराल ने दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर साईं विहार रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी फ़ेस -1 कीरतपुर मे जागरण उपरांत विधिवत रूप से सोसाइटी पार्क में कन्या पूजन कराया

Spread the love

“र

संजय ठुकराल ने कन्या पूजन कराया “आज दिनांक23/102023 को प्रमुख समाजसेवी संजय ठुकराल ने दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर साईं विहार रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी फ़ेस -1 कीरतपुर मे जागरण उपरांत विधिवत रूप से सोसाइटी पार्क में कन्या पूजन कराया इस अवसर पर संजय ठुकराल ने अपने हाथों से कन्याओं को भोजन कराया एवं दक्षिणा फल आदि भी भेंट स्वरूप प्रदान की एवं कन्याओं के समूह द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सोसाइटी पार्क में सोसाइटी वासियों ने उनका फूल मालाओं और पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं उनके बड़े भाई राजकुमार ठुकराल जी द्वारा कराए गए सोसाइटी में विभिन्न कार्यों की विस्तार से चर्चा की और उनकी सराहना भी की इस समय वहाँ पर अरविंदर चीमा जी ,कंबोज जी ,प्रवीण जी ,मोरिया जी ,श्री राम जी ,थापा जी ,बिज़य दास जी ,विजय शर्मा जी ,एडवोकेट एस एन वर्मा जी (सचिव RWA ) ख़ुशहाल भंडारी जी ,अजय बेरी जी ,जोगिंदर जी एवं सोसायटी के समस्त निवासी उपस्थित रहे

More From Author

विधायक ठुकराल ने किया अनेक स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।