रावण ने लगाई हनुमान की पूंछ में आग हनुमान ने जला डाली रावण की लंका

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रावण ने लगाई हनुमान की पूंछ में आग
हनुमान ने जला डाली रावण की लंका

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के ग्यारहवें दिन शुभारंभ सी ए अमित गंभीर, एडवांस टेंट हाउस के स्वामी सुधीर अरोरा एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, विशिष्ट अतिथियों में बी एल छोमवाल, शेखर जुयाल, आशू मिड्ढा का सानिध्य मिला

श्री रामलीला मंचन में मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधकर रावण के दरबार में लाया जाता है और रावण और हनुमान के बीच में भीषण संवाद होता है रावण द्वारा हनुमान जी को करने का प्रयास किया जाता है और विभीषण द्वारा यह कहकर कि यह दूत है इसका वध करना उचित नहीं है उसका बचाव किया जाता है और अंत में हनुमान की पूंछ में आग लगाकर पूरी लंका में घुमाया जाता है और हनुमान द्वारा पूरी लंका को ही जला दिया जाता है रावण इस बात पर क्रोधित हो जाता है कि विभीषण ने हनुमान को बचाया तो वह विभीषण को लंका से निष्कासित कर देता है रावण अपने भाई कुंभकरण के पास जाता है और उससे अपनी मदद की गुहार लगाता है कुंभकरण रावण को आश्वासन देता है कि कुंभकरण रावण के साथ है, इस प्रकार रावण राम युद्ध की घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है जो कि आज के मंचन में की जायेगी।

विशेष भूमिकाओं में हनुमान सनी कक्कड़, मेघनाद चेतन खनिजो,रावण जीतू गुलाटी, विभीषण विशाल गुंबर, कुंभकरण हिमांशु पारिख द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया
मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल, सूरज प्रकाश रमेश गुलाटी, राजकुमार परुथी, सुखीजा,नरेश शर्मा, महावीर सेवा दल से सुरेश राजदेव,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई, सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव विजय परुथी, भारत हुड़िया,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सनी अरोरा,अक्षित छाबड़ा, राजीव भसीन, अरुण अरोरा, पुष्कर नागपाल, विशांत भसीन,राजदीप बठला,बंटी मुंजाल,अनमोल घई, दिव्यम घई,अतुल बांगा, राकेश तनेजा,गौरव गांधी ,विशाल गुंबर,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, पुष्कर नागपाल, मनीष अग्रवाल,अरुण अरोरा, सनी अरोरा ,राजीव झाम,राहुल अरोरा,अमर परुथी, कृष गावड़ी,लवीश गावड़ी,अनमोल अरोरा, हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा आदि उपस्थित थे

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  किच्छा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ़्तार।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मां भगवती के जागरण कई स्थानों वार्ड नंबर 16 देव होम्स वेलफेयर सोसाइटी, रूद्र एनक्लेव हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी, गणेश गार्डन सोसायटी व खेड़ा संतोषी माता मंदिर में पहुंचकर