रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
उत्तरांचल संगम द्वारा आयोजित रामलीला का तीसरे दिन गणमान्य लोगों ने किया शुभारंभ
रुद्रपुर। उत्तरांचल संगम रामलीला कमेटी पंतनगर द्वारा आयोजित रामलीला का तीसरे दिन का शुभारंभ भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, वरिष्ठ समाजसेवी व पार्षद सुरेश गौरी, एसपी सिटी उधम सिंह नगर मनोज कत्याल, तथा तमाम गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तरांचल संगम रामलीला कमेटी ने सभी गणमान्य नागरिकों का शॉल उड़ा कर सम्मान किया । उत्तरांचल संगम के कलाकारों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का मंजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने उत्तरांचल संगम रामलीला कमेटी के कार्य की सराहना की।