Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रूद्रपुर। प्रत्येक वर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने का विशेष महत्व होता है। इससे मां की सभी भक्तों पर कृपा एवं आर्शीवाद बना रहता है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि श्री राम बाल कमेटी दुर्गा पूजा दानपुर द्वारा आयोजित मां भगवती के अर्धरात्रि जागरण का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच ज्योत प्रज्वलन के साथ शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित मां के भक्तों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यहां ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा वर्मा द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से सम्पूर्ण क्षेत्र के लोगों की खुशहाली, शांति, आपसी सौहार्द तथा मां दुर्गा के सदैव आर्शीवाद की कामना को लेकर समय समय पर धार्मिक अनुष्ठानों को कराया जाता है। निश्चित रूप से यह सराहनीय कार्य के साथ ही अनुकरणीय भी है। श्री चुघ ने कहा कि जो भी व्यक्ति सच्ची भावनाओं के साथ मां की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है मां उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। उन्होने कहा कि मां के तमाम भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए संपूर्ण नवरात्र व्रत रखते हैं तथा अंत में कन्या पूजन के पश्चात व्रत का समापन करते हैं। उन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा वर्मा सहित समस्त आयोजकों तथा क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर तथा पटका पहनाकर मां के जयघोषों के साथ स्वागत किया गया। अर्धरात्रि भगवती जागरण में भजन गायक कलाकारों द्वारा मां दुर्गा के कई भजन सुनकर क्षेत्र के वातावरण को भक्ति मय कर दिया। मां के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया। अंत में मां की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद यादव, मनदीप वर्मा, माधव सिंह, ओमप्रकाश यादव, अमित गौड़, शिव कुमार शिव्वू, अभय वर्मा, गुरुवार सिंह, संजय वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,विशाल, राजीव, अमन, शुभम गोड, विजय वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में मां भक्त मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.