Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशानुसार बाजपुर पुलिस टीम द्वारा आखिर साबित कर दिया की कानून के हाथ से कोई अपराधी नहीं बच सकता है

उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगतार जारी

अपराध तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50 हजार के ईनामी अभियुक्त को बाजपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

वर्ष 2008 में बाजपुर क्षेत्र में बर्बरता पूर्वक हत्या कर फरार हो गया था आरोपी

वर्ष 2008 में राजू बनकर आया था शातिर अपराधी

मर्डर के बाद केरला में 10 साल सोलेमन बनकर छिपा रहा अभियुक्त

लगातार नाम व ठिकाने बदलकर पश्चिम बंगाल में रह रहा था आरोपी।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में आपरेशन प्रहार / ईनामी अभियुक्तो की धड़ पकड़ हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के निर्देशन में थाना बाजपुर पुलिस एवं एस.ओ.जी काशीपुर की टीम द्वारा थाना बाजपुर में दिनाँक 04-12-2008 को वादी श्री सामती सिंह पुत्र श्री जयराम निवासी थापा नगला वीरपुर थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा दी गयी तहरीर बाबत दिनाँक 3-12-2008 की रात्रि में गाँव वीरपुर थाँपानगला में स्वयं के भतीजे राजवीर पुत्र रामप्रसाद की चक्की में काम करने वाले उसके नौकर राज उर्फ राजू जो बिहार का रहने वाला है ने राजवीर पुत्र रामप्रसाद की चारपाई में बाधकर पेंचकस से शरीर में कई वार कर उसकी हत्या कर दी है जिसके आधार पर थाना बाजपुर में मु0एफ. आई. आर. नं0 287/2008 धारा 302 भा.दं.वि. पंजीकृत की गयी जिसकी तलाश करते हुये अभियुक्त राज उर्फ राजू की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण अभियुक्त को वांछित घोषित कर अभियुक्त की कुर्की कर श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभि0 राजा उर्फ राजू पर 10000/- का ईनाम घोषित किया गया व अभियुक्त राज उर्फ राजू के विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। चूँकि इस हत्याकाण्ड के कारण क्षेत्र में काफी भय का माहोल बन चुका था इस हत्याकाण्ड में दो विवेचको द्वारा विवेचना की गयी थी व पुलिस द्वारा लगातार उक्त अभि0 राजा उर्फ राजू के बारे में जानकारी करते हुये उक्त अभियुक्त पर पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय कुँमाऊ परिक्षेत्र द्वारा वर्ष 2022 में 50,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया उक्त अभि0 की तलाश हेतु थाना बाजपुर की पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल दीनापुर में जाकर उक्त अभि) का सही नाम पता तस्दीक कर बाजपुर थाने से एक पुलिस टीम दिनांक 21-01-2023 को केरल भेजी गई जहां से अभियुक्त पुनः फरार हो गया व अभियुक्त के नम्बरों को लगातार सर्विलांस से चैक करते हुये अभि0 की तलाश हेतु दिनांक 10-10-2023 को एसओजी प्रभारी भुवन चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु केरल भेजी गई उक्त टीम द्वारा अभियुक्त की केरल में जाकर तलाश की गई तो अभियुक्त वहां से पश्चिम बंगाल पहुंच गया जहां पुलिस टीम द्वारा उसको ट्रेक करते हुए अभियुक्त को दिनांक 15-10-2023 गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो राजू ने अपना नाम राजू उर्फ राज उर्फ सोलमन उर्फ जहीरुद्दीन पुत्र लुकमान निवासी गौलापार थाना रायगंज जिला उत्तर दिनानपुर पश्चिम बंगाल बताया जिसे स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रॉजिट रिमांड लिया गया व थाना बाजपुर में लाकर दाखिल किया गया जिसे मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त
राजू उर्फ राज उर्फ सोलेमन उर्फ जहीरुद्दीन पुत्र लुकमान निवासी गौलापार थाना रायगंज जिला उत्तर दिनानपुर पश्चिम बंगाल।

मीडिया सैल
उधम सिंह नगर पुलिस

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.