Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

जिला स्तरीय इंटर स्कूल जु-जित्सू  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर।

‘खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती है। उसके मन में खेल भावना ही सर्वोपरि है और वह इसी को महत्व देते हैं प्रतियोगिता मुख्य अतिथि, विजेंद्र चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय धावक व चेयरमैन उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमिटी

रूद्रपुर, उधम सिंह नगर। जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल रूद्रपुर के प्रांगण में आयोजित हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय इंटर स्कूल जु-जित्सू  प्रतियोगिता 2023 का समापन रविवार को हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धावक व चेयरमैन उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमिटी विजेंद्र चौधरी, जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रूपाली पुरी, जिला एथेलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर त्यागी, जिला जु–जित्सू संघ के वाइस प्रेसीडेंट जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर द्वीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्य विजेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती है। उसके मन में खेल भावना ही सर्वोपरि है और वह इसी को महत्व देते हैं। और उन्होंने आगे कहा कि ”बदलते हुए आज के भारत में छोटे-छोटे शहरों की प्रतिभाओं को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा है। बीते वर्षों में खेल की दुनिया में छा जाने वाले कई नाम, छोटे शहरों से ही निकल कर आए हैं। यह इसलिए हुआ है क्योंकि आज भारत में पूरी पारदर्शिता से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।” ओर उसी दिशा में जिला जुजित्सु संघ में महासचिव ऋषि पाल भारती के नेतृव में जिले के खिलाड़ी एशियाई खेलों में चयनित होकर भारत देश, राज्य व जनपद का मान बढ़ा रहे है। और साथ ही जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल के द्वारा शानदार प्रतियोगिता आयोजन पर प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल अब खेलों के विकास एवं उत्थान के लिए हमेशा आगे रहकर कार्य कर रहा है। जोकि अन्य स्कूलों को भी करना चाहिए।

जिला जु-जित्सू  संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती एवं टूर्नामेंट कन्वेनर किशोर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद के लगभग 30 से भी ज्यादा विद्यालयों से‌ 204खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग करनापने खेलों का जौहर दिखाते हुए पदक अर्जित किए। और आगे भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन का उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी के अथक प्रयासों का नतीजा है, कि आज राज्य के खिलाड़ी एशियाई खेलों में भी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजक समिति व जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल परिवार का आभार जताया।

सब जूनियर बालिका वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में सारण्य, सहसप्रीत, अविष्का चौहान, अक्षिता, जसगुन, अलीना तिग्गा, परिणीति कौर, एकता सिंह, अनन्या आर्य, रुचिका, सृष्टि वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक, शिवन्या गोस्वामी, चारुल शर्मा, बानी कौर, इनाया अली, आज्ञा तिवारी, आरोही उपाध्याय, मयूरी, अंशिका शर्मा, दिशु, सारिका, वंशिका, ने रजत पदक। दक्षिता डांगी, योआना भारद्वाज, शंभवी सिंह, अन्य चतुर्वेदी, सहजल नारंग, मुद्रिका चौहान, आफिया अली, उपासना मदान, हर्षिता, गीतिका अरोड़ा, अंशरा अली, हर्षिता, अक्षा, अद्विविका, पवित्रा, गरिमा ने कांस्य पदक जीते।

सब जूनियर बालक वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में कार्तिकेय शर्मा, अर्जुन, श्रीधर, दक्ष, स्पर्श, अरहान, अभिनव चंद, हिमांशु सामंत, शिवम, प्रियांशु, रोहन, वंश ने स्वर्ण पदक।
आरव कुमार, आरुष वनियाल, विराट, तेजस, लव भट्ट, ध्रुव, दीपक, कुणाल जोशी, हर्ष, अंश पाल, अमन ने रजत पदक, ।
चिराग, आरव डांगी, मनन अटवाल, यसराज सिंह, देवांश, हार्दिक जोशी, गुरु राज सिंह, याजदान ने कांस्य पदक। प्रतियोगिता में रेनबो पब्लिक स्कूल रूद्रपुर ने प्रथम स्थान, हिमालयन स्कूल किच्छा ने द्वितीय स्थान व जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रूपाली पूरी, जिला जुजित्सु संघ नैनीताल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, महासचिव विनोद लखेरा, आकृति कौर, जॉनी हिराम तिग्गा द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में ऑफिशल्स की भूमिका में एशियन खिलाड़ी कमल सिंह, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, जय प्रकाश, आकृति कौर, रूनू शर्मा, अभिषेक राजपूत, लविश विश्वकर्मा, कंचन बसेरा, प्रिया विश्वास, आकृति कौर, रिमी शाह एवं मंच संचालन भूमिका में अमन शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सहयोग हेतु जिला जुजित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती ने जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल रूद्रपुर के चेयरमैन अतुल गोयल, प्रिंसिपल रूपाली पुरी, आकृति कोर, कुशाग्र, आलोक, स्पोर्टस कॉर्डिनेटर डॉ. वर्षा, हैप्पी सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ) शलभ गुप्ता, शोभा तिग्गा, बलविंदर सिंह, वसीम खान, कंचन बसेरा, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, कृष्ण आनंद, बलविंदर सिंह, अंकित चंदेल, क्षितिज सिंह, शंकर सिंह बसेरा, राजीव राना सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.