Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रूद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने मोहल्ला राजा कालोनी में जनचर्चा कार्यक्रम के दौरान ट्रांजिट कैंप की राशन डिपो एवं ई एस आई हॉस्पिटल से गंभीर रोगियों के रेफर किए जाने सहित अन्य मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर विस्तार से वार्ता की। इससे पूर्व श्री चुघ का राजा कालोनी पहुंचने पर क्षेत्र वासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जनचर्चा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र वासियों ने उनके समक्ष विद्युत, राशन डिपो, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सफाई, आवास आदि की मूलभूत समस्याओं को रखकर इनका अपने स्तर से समाधान कराने का आग्रह किया। श्री चुघ ने ई एस आई हॉस्पिटल से मरीजों को रेफर किए जाने की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदेश प्रशासन की ई एस आई की निदेशिका दीप्ति सिंह से दूरभाष पर वार्ता की और उनको समस्या से अवगत कराया। निदेशिका ने कहा कि हॉस्पिटल से 15 प्रतिशत मरीजों को ही रेफर किए जाने का प्रावधान है परंतु अति गंभीर मामलों में यह नियम लागू नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह शीघ्र आदेश जारी करेंगी। वहीं राशन डिपो की समस्या का समाधान करते हुए श्री चुघ ने देहरादून स्थित खाद्य मंत्री रेखा आर्य के खाद्य पूर्ति कार्यालय तथा उपायुक्त व जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार से दूरभाष पर वार्ता की। जिन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सात नए राशन डिपो खोले जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शीघ्र ही नए डिपो कार्य करना प्रारंभ कर देंगे। श्री चुघ ने कहा कि विद्युत, पेयजल, शिक्षा, रोजगार, आवास व सफाई आदि की समस्या के समाधान के लिए वह प्रशासनिक तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। जन कल्याण के लिए चिकित्सा, घरेलू गैस सिलेंडर, विद्युत, रोजगार, शिक्षा आदि की कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ पात्र लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार को आम जनता का यूं ही आर्शीवाद मिलता रहा तो हर समस्या का समाधान निश्चित है। इस मौके पर संजीव गुप्ता, कृष्णपाल गंगवार, वेद प्रकाश मौर्य, वीरेंद्र राठौड़, शिव कुमार शिबू, रतनलाल कोली, सुरेंद्र गुप्ता, भूरेलाल कोली, चोखेलाल गंगवार, दीपू रस्तोगी, अजय पाल शर्मा, रामचरण लाल, काशीराम मौर्य, पप्पू लाल कोली, अशरफी लाल मौर्य, प्रेमपाल गंगवार, नीलांबर राठौर, ओंकार सिंह, प्रेमपाल लोधी, अमित गौड़, राजकोली, दीपक राणा आदि मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.