सार्वजानिन श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का आरम्भ आज पंचमी पूजा अनुष्ठान विधि के साथ किया गया हैं

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

सार्वजानिन श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का आरम्भ आज पंचमी पूजा अनुष्ठान विधि के साथ किया गया हैं
पंचमी पूजा महोत्सव पर पूजा कमिटी के माध्यम बांग्ला संस्कृति पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था इस कार्यक्रम में ट्रांजिट कैंप के लगभग सभी विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप के माध्यम से बांग्ला गीतों पर शानदार व बेहतरीन डांस के माध्यम से अपना हुनर को प्रस्तुत किया हैं ! प्रतिभाग किये स्कूलों बच्चो मे प्रथम स्थान इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया अतः तृतीय स्थान ओम पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्राप्त किया ! अतः प्रतिभाग किये गए सभी स्कूलों के बच्चे जो प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त नहीं कर पाए उन बच्चों को कमेटी द्वारा शान्तना पुरस्कार दिया गया !

आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री ओमियों कुमार विश्वास जी (समाजसेवी व संस्थापक ) देशबंधु मेमोरियल पब्लिक स्कूल व वार्ड न 01 के पार्षद श्री सुरेश चंद्र गोरी जी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया!!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री दिलीप अधिकारी जी व उनकी टीम ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया!
कार्यक्रम मे जज की भूमिका में श्री संजय साहा व पेर्री मोहन विस्वास जी थे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आदित्य जायसवाल जी ने किया था ! तथा कार्यक्रम मे मौजूद समस्त कमिटी सदस्य महेश रॉय मानस बैरागी शुबीर दास प्रदीप साहा चंद्रशेखर गांगुली शुभम दास विजय डे हरिचाँद सरकार रोहित अधिकारी किशोर डे अभिजीत दास राज सचिन मंडल राज सरकार चक्रवर्ती बिट्टू ढाली आदि !

More From Author

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

रूद्रपुर। प्रत्येक वर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने का विशेष महत्व होता है