समर स्टडी हॉल विद्यालय मे इण्टर हाउस हिन्दी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Spread the love

समर स्टडी हॉल विद्यालय मे इण्टर हाउस हिन्दी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी मे इण्टर हाउस हिन्दी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता से पूर्व प्रदीप सपरा (प्रधानाचार्य छावनी चिल्ड्रन एकेडमी काशीपुर), अर्पण शर्मा (प्रधानाचार्य, समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल काशीपुर), मनोज मिश्रा (डायरेक्टर, ज्ञानार्थी मीडिया, काशीपुर) श्रीमती मुक्ता सिंह (अध्यक्षा समर स्टडी हॉल विद्यालय समिति), अनुज भाटिया (प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉल) एवं श्रीमती दीपाली सिंह (जूनियर स्कूल कॉडिनेटर, समर स्टडी हॉल विद्यालय काशीपुर) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का ग्रुप ए का विषय था क्या स्मार्ट फोन हमारी बुद्धिमत्ता के स्तर को कम करते हैं ? जिसमे कक्षा 11 व 12 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ग्रुप बी का विषय था क्या एक रोबोट लोगो के जीवन स्तर को सुधारने में सहायता कर सकता है? जिसमे कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। इन दोनों विषयो पर बच्चो ने पक्ष एवं विपक्ष मे अपने अपने तर्क प्रस्तुत किये। नैसर्ग पाण्डे (कक्षा 12, कचनार हाउस ) प्रथम पक्ष एवं विपक्ष मे अर्चिशा त्यागी (कक्षा 11, कनेर हाउस ) प्रथम मानस फर्त्याल (कक्षा- ग्रुप ए के 12 अमलताश हाउस) द्वितीय रचित श्रीवास्तव (कक्षा-12 गुलमोहर हाउस) तृतीय स्थान पर रहे एवं मौ. उवेश (कक्षा 12, गुलमोहर हाउस) को सात्वंना पुरुस्कार दिया गया। ग्रुप बी के पक्ष एवं विपक्ष मे अन्तरा आर्य (कक्षा 10, अमलताश हाउस) प्रथम वैष्णवी दुबे (कक्षा-9, कनेर हाउस) द्वितीय एवं सार्थक चोपडा (कक्षा 10 अमलताश हाउस) तृतीय स्थान पर रहे एवं काव्य माथुर (कक्षा- 8 कचनार हाउस) को सात्वंना पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे मनोज मिश्रा, प्रदीप सपरा एवं अर्पण शर्मा रहे। प्रतियोगिता के उपरान्त अतिथिगणों ने बच्चो को संम्बोधित किया एवं उनके द्वारा दिये वक्तव्यों की सराहना की। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रतियोगिता के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिका श्रीमती अनिता तिवारी ने किया। इस अवसर समर हॉल स्कूल के मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल श्रीमती नेहा पंत, श्रीमती एकता भाटिया, श्रीमती शुभांगी गुप्ता, काजिम रजवी एवं अनेको शिक्षक- शिक्षिकायें उपस्थित थी।

More From Author

उत्तरांचल संगम द्वारा आयोजित रामलीला का तीसरे दिन गणमान्य लोगों ने किया शुभारंभ

श्रीराम इंस्टीट्यूट के शिक्षा विभाग में अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता आयोजित