श्री_राम_कथा_का_कलश_यात्रा_से_शुभारंभ बाजपुर।शुगर फैक्ट्री रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री राम कथा का शुभारंभ आज अनाज मंडी स्थित मंदिर से कलश यात्रा के माध्यम से हुआ

Spread the love

श्री_राम_कथा_का_कलश_यात्रा_से_शुभारंभ

बाजपुर।शुगर फैक्ट्री रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री राम कथा का शुभारंभ आज अनाज मंडी स्थित मंदिर से कलश यात्रा के माध्यम से हुआ o नगर में विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया l प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य रवि शंकर जी महाराज के मुखारबिंद से अगले सात दिनों तक कथावाचन रहेगा l कार्यक्रम संयोजक यशपाल राजहंस ने बताया कि 496 वर्षों की प्रतिक्षा, हिंदुओं के 74 बार के घोर संघर्ष व 4 लाख हिंदुओं के बलिदान के फलस्वरूप अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर प्रशस्त हुआ है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होना तय हुआ है l उसी उपलक्ष्य में नगर बाजपुर में “श्री राम कथा” का आयोजन किया जा रहा है l उन्होने समस्त सनातन धर्मियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण हेतु अवश्य पधारें । इस मौके पर लता गोयल, कुसुम सैनी, गीता चंद्रा, साधना द्विवेदी, अंजली, सरोज , प्रमिला, सोनी, पुष्पा, शकुन्तला, मीरा,मंजू, राधा, कार्यक्रम संयोजक यशपाल राजहंस, व्यवस्थापक तेज प्रकाश शर्मा, विहिप नगर अध्यक्ष राजकुमार चंद्रा, विहिप प्रखंड मंत्री राम बहोरे पाठक, नगर संयोजक बजरंग दल प्रशांत पांडे, सह संयोजक मनोज कुमार, पं. अंकुर शर्मा, बंशीधर मिश्रा, विवेक पाण्डेय, रिंकू शर्मा, सुभाष चंद्र, श्याम कार्तिक, सोमपाल, भीम सिंह चौहान, अभिषेक, डालचंद, राकेश कुमार, प्रदीप वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे ।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

चेयरमैन गित्ते ने मझराप्रभु में किया टाईल्स रोड का शिलान्यास टाईल्स_रोड_से_चमचमायेगी_बाजपुर_की_हर_गली

बाजपुर तहसील में किसानों ने की तालाबंदी, कर्मियों को निकाला बाहर