श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन

Spread the love

छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के कारण यह कार्यक्रम दो दिन तक आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर्स के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए| सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कुलपति ने कहा कि छात्र करियर के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। सफलता के लिए परिश्रम और अनुशाषन जरूरी है।
इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय के तीन सौ छात्र फ्रेशर पार्टी में सम्मिलित हुए। वहीं दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सौ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पार्टी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सही राह चुनने और आदर्श जीवन जीने की बात कही।
फ्रेशर पार्टी के पहले दिन बीए से आकृति और प्रगयेश मिस एंड मिस्टर फ्रेशर रहे, तो वहीं दिया बत्रा और ज़ुबैर को स्पार्क ऑफ द डे चुना गया।वहीं दूसरे दिन मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी में मिस्टर स्पार्क ऑफ द डे योगा

More From Author

पढ़िए …रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव मे कौन कौन हुआ विजय,किसने किया हार का सामना

उधम सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में विधायक शिव अरोरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *