व्यापारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पर उसके पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंपी तहरीर

Spread the love

काशीपुर। एक व्यापारी ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पर उसके पिता के साथ मारपीट कर उनके अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। उधर भाजपा नेता ने मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा बताते हुए सभी आरोपों को गलत बताया है। अलीगंज रोड स्थित जिंदल साउथ सिटी निवासी ऋषभ अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शनिवार दोपहर एक भाजपा नेता अपने दो साथियों के साथ उसके रामनगर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर आये और उसके पिता अनुज अग्रवाल से बातचीत की। इस दौरान भाजपा नेता व उनके साथियों ने पिता के साथ गालीगलौच व हाथापाई की गई। आरोप है कि अनुज को गाड़ी में डाल लिया गया और शोर शराबा होने पर छोड़ दिया गया। उक्त पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर, भाजपा नेता का कहना है कि उनके द्वारा वर्ष 2017 से 2019 तक एक व्यापारी नेता को अपना होटल ठेके पर दिया गया था। जिसमें ऋषभ अग्रवाल व्यापारी नेता के साथ पार्टनर था तथा होटल की देखभाल भी ऋषभ ही करता था। उन्होंने बताया कि व्यापारी नेता द्वारा तो उनका हिसाब कर दिया गया परंतु ऋषभ से उन्हें करीब 56.5 लाख रूपये लेने हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि ऋषभ द्वारा होटल के नाम पर करीब 2.5 लाख रूपये का सामान बाजार से उधार लिया था जिसका भी उसने भुगतान नहीं किया है। जबकि जिससे सामान लिया गया है उसके द्वारा उनके ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है। भाजपा नेता ने बताया कि शनिवार को जब वह किसी कार्य से आ रहे थे तो उन्होंने रामनगर रोड पर ऋषभ को फोन कर पैसों तकादा किया तो ऋषभ की ओर से बताया गया कि वह दिल्ली में भाई के इलाज के लिए आया हुआ है जबकि जब वह रामनगर रोड स्थित रेस्टोरेट में मौजूद था। उनके द्वारा ऋषभ से पैसों का तकादा किया तो वह उनसे ही उलझ पड़ा। उन्होंने कहा कि पैसों की देनदारी से बचने व उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से ऋषभ ने उनके खिलाफ झूठी तहरीर पुलिस को दी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

More From Author

लापरवाही से वाहन चलाते व्यक्ति को घायल करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

केलाखेड़ा थाने के वांछित पन्द्रह हज़ार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *