व्यापारियों में जीएसटी विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश,फूंका पुतला जानिए क्या है वजह 

राजीव गौड़ रुद्रपुर।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज जीएसटी सर्वे के विरोध में मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर राज्यकर विभाग का पुतला दहन किया साथ ही ऐलान किया कि राज्यकर अधिकारियों का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बाजार बंद भी किया जायेगा।

 

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज दोपहर दर्जनों व्यापारी बाटा चौक पर पहुंचे जहां हंगामेदार सभा करते हुए व्यापारियों ने कहा कि राज्यकर विभाग द्वारा व्यापारियों का भू स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बिक्री व स्टॉक का भी रिकॉर्ड मांगा जा रहा है जबकि व्यापारी प्रत्येक माह बिक्री व स्टॉक का ब्यौरा विभाग को जमा करता है ऐसे में विभाग व्यापारियों को चोर समझ रहा है जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा

व्यापारियों ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पिछले पांच वर्षो से जीएसटी क्षतिपूर्ति का पांच हजार करोड़ रुपए प्रत्येक वर्ष दिया जाता रहा है अब एक जुलाई से राज्य सरकार को जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं मिलेगी जिससे बौखला कर राज्य सरकार राज्यकर अधिकारियों को गुंडागर्दी की खुली छूट देकर प्रदेश में इंस्पेक्टर राज लागू करना चाह रहा है जिसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

व्यापारियों ने यह भी कहा कि जीएसटी सर्वे टीम द्वारा सर्वे के दौरान व्यापारियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है, राज्य का अधिकारी व्यापारियों को डरा कर अनावश्यक रूप से टैक्स वसूली करना चाहता है जिसका व्यापार मंडल हर स्तर पर विरोध करेगा और जरूरत पड़ने पर शीघ्र ही बाजार बंद भी किया जायेगा।

विरोध करने वालो में महामंत्री हरीश अरोरा,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश डूडेजा, नरेश ग्रोवर,अश्वनी बजाज,बॉबी टुटेजा,रमेश जिंदल,हिमांशु मिढ्ढा,सोनू खुराना,पवन गाबा,आकाश भुसारी,दीपक मित्तल,राजकुमार सीकरी,राहुल सरीन,सचिन तनेजा,अमित बांगा,जिम्मी बांगा,अटल गुगलानी,पंकज सुखीजा,अजय लूथरा,आलोक जैन,अंशुल अग्रवाल,गोविंद गुलाटी,पुनीत मित्तल,बाबू खान,शिवैन सेठी,पिंचू अग्रवाल,राजकुमार कनोडिया, भरत बत्रा,रोहित जग्गा,मनीष गोस्वामी सहित सैकड़ों व्यापारी थे।

More From Author

पुलिस ने आधा दर्जन वारंटियों को किया गिरफ्तार

17 जुलाई रविवार को होगा भाईचारा एकता मंच का मीडिया सम्मान समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *