विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा प्राचीन चामुंडा मन्दिर में किया भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

 

विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा प्राचीन चामुंडा मन्दिर में किया भवन निर्माण कार्य का भूमि पूज

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा स्थित प्राचीन चामुंडा मन्दिर में विधायकनिधि से भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी,
आपको बता दे खेड़ा स्थित चमुंडा मन्दिर जिसकी बहुत प्राचीन मान्यता है जहाँ प्रतिवर्ष बगुलामुखी का यज्ञ होता है जिसमे आस पास के लोग बढ़ चढ़ के हिस्से लेने पहुँचते थे तो वही प्राचीन मंदिर जिसमे आजादी के बाद से आज तक कभी कोई विकास कार्य नही हुआ तो वही जैसे ही मंदिर कमेटी व मन्दिर में भवन निर्माण का विषय विधायक शिव अरोरा के समक्ष रखा तो उन्होंने अविलंब इसमे भवन निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की ओर जिसका भूमिपूजन कार्य विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया, निश्चित रूप से उन्होंने कहा हमारे धार्मिक स्थल भव्य दिव्य नजर आए यह हम सभी का दायित्व है और हमारे समाज के लोगो को जनभागीदारी द्वारा इसको ओर भव्य आकार देने के लिये सेवा भाव के रूप में आगे आना चाहिए, वही यहाँ महिला सभा द्वारा भी समय समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और इसकी मान्यता बहुत प्राचीन है निश्चित रूप से चामुंडा मन्दिर में भवन निर्माण को लेकर आस पास के लोगो मे काफी प्रसन्ता का माहौल नजर आया स्थानीय लोगो का कहना है कि पहली बार यह किसी जनप्रतिनिधि द्वारा विकास कार्य करवाया जा रहा है यह हम सभी के लिये हर्ष की बात है, इस दौरान दूधिया बाबा शिवानंद महाराज, संघ से जिला कार्यवाह समरपाल , धर्म जागरण सयोजक मुकेश पारीक, पार्षद पति संतोष पाल, पिंटू पाल, मुकेश पाल, किशन, चन्द्र पाल, लाखन सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, योगेश वर्मा, भीमसेन गुप्ता, सुनील यादव, गुड्डू पासवान, नमन चावला, पार्षद सुनील बाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, सुशील यादव, रमेश पाल, मयंक कक्कड़, रवि दिवाकर, विपुल नारंग व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर शहर की घनी बसावट वाली लोकेशन जनपथ रोड, फूलसुंगा में CKG कृषांश विहार कॉलोनी का निर्माण हो रहा है

”विजय दिवस” विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी गयी श्रद्धान्जलि।