विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये। इससे पूर्व भी विधायक शिव अरोरा लगातार विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को बीमारी इलाज, कन्या विवाह व आपदा सम्बंधित चैक वितरित करते आये हैं उन्होंने लगभग 15 लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे, जिसमे खेड़ा, शिवनगर, शांति बिहार, रम्पुरा,दानपुर के लोग शामिल थे। विधायक शिव अरोरा बोले गरीब परिवार के लिये इस प्रकार की आर्थिक सहायता काफी मदद का कार्य करती है।इस दौरान उपेन्द्र चौधरी, राधेश शर्मा, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, निमित शर्मा, हरपाल सिंह, मनोज मदान, डंम्पी चोपड़ा, मानव कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

कांग्रेस नेताओं ने गिनाई मोदी सरकार की विफलताएं

मानूसन सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुँचे विधायक शिव अरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *