विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से मांगे पूरी होने पर abvp ने धरना किया समाप्त

Spread the love

विधायक ने छात्रों को जूस पीलाकर धरना समाप्त करवा

 

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में सात दिनों चल रहे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिष्कालीन धरना प्रदर्शन विधायक शिव अरोरा के मौके पर पहुँचने पर abvp द्वारा धरना समाप्त किया गया। आपको बता दे abvp के बैनर तले छात्रों द्वारा अपनी तीन सूत्रीयो मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे जिसमें लगभग दो हजार बच्चो के एडमिशन संध्याकालीन क्लास आरंभ की जाये , लाइब्रेरी ने किताबो की पूर्ति हो नई शिक्षा नीति अनुसार एव कॉलेज में प्रोफेसर के रिक्त पदों की भर्ती सम्बंधित मांग रखी थी जिसका धरना विगत सात दिन से चल रहा था । वही अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा विधायक शिव अरोरा से वार्ता की जिसपर विधायक द्वारा संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निर्देशक को वार्ता की ओर विधायक के निर्देशन पर शासन में प्रस्ताव गया । जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बच्चो के एडमिशन संध्याकालीन क्लासो को लेकर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए आदेश दे दिये। जिसपर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर चल रहे धरने पर छात्रों के बीच जाकर जूस पीलाकर धरना समाप्त करवाया । निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित मे कार्य करता रहा है और इनकी मांग बिल्कुल जायज थी और विधायक शिव अरोरा ने कॉलेज प्रधानाचार्य को स्पष्ट निर्देशित किया कि बच्चो के एडमिशन तत्काल प्रारंभ किये जायें ओर बच्चो की क्लास आराम की जाये। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बच्चो की मांगों को उनके आग्रह पर स्वीकार किया। वही धरना दे रहे छात्रों द्वारा विधायक शिव अरोरा का धन्यवाद प्रकट किया और विधायक द्वारा मिष्ठान खिलाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य केके पांडे, प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह, गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, मोहित कक्कड़, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, दिलजोत बज़बा, जितेंद्र सन्धू, राहुल गुप्ता, चन्दन भट्ट,विचित्र, कैलाश, सौरभ, दीपक, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे

More From Author

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उदघाटन

महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांग्रेसियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *