विद्युत विभाग की टीम ने गाम कालकाजी व मानपुर के तीन घरों में पकड़ी बिजली चोरी

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने कचनालगाजी मानपुर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन घरों में मीटर से पहले कट मारकर विद्युत चोरी पकड़ ली। बिजली चोरों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत वितरण खण्ड के उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ कचनाल गाजी मानपुर में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कचनालगाजी मानपुर में गुरु चरण सिंह पुत्र अजीत सिंह, संदीप सिंह पुत्र बाग सिंह, नीरज जोशी पुत्र आनंद बल्लभ के घरों में विद्युत मीटर से पहले कट मारकर बिजली चोरी होते पाई गई। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने तीनों लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 135 विद्युतअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

भारी तादाद में नशीली गोलियां बरामद करती पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

क्रिकेट मैच में सट्टा खेल रहे चार लोगो को पुलिस ने किया अरेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *