वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली जसपुर क्षेत्र से एक शातिर चोर गिरफ्तार एसएसपी उधम सिंह नगर    द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु संबंधित को दिए गए दिए गए थे सख्त आदेश 

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली जसपुर क्षेत्र से एक शातिर चोर गिरफ्तार एसएसपी उधम सिंह नगर    द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु संबंधित को दिए गए दिए गए थे सख्त आदेश

कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा FIR NO. 160/24 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 06 घंटो से भी कम समय में किया गया चोरी का खुलासा

22.5 तोला सोना व 03 लाख 60 हजार रुपए (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए) के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार ।

चोरी हुआ शत प्रतिशत माल किया गया बरामद l   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर   द्वारा घटना के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम को 2500 रुपए के इनाम की घोषणा की गई ।

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी ।
दिनांक 02.04.2024 को वादी द्वारा एक किता तहरीर बावत अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 01.04.2024 की रात्रि में वादी के शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर वादी के आवास में घुसकर नगदी व जेवरात चुरा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में दी गयी थी जिस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में FIR NO. 160/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
उक्त नकबजनी के अनावरण हेत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर    द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम में    पुलस अधीक्षक काशीपुर   एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर

के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर तैनात किये गये । उक्त आदेश के क्रम में जसपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घण्टे से भी कम समय में मुखबिर की सूचना पर वादी मुकदमा के आवास में विगत 02 वर्षो से चपरासी का कार्य करने वाले संदिग्ध रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नादेही को पकडकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो रोहित कुमार उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म इकबाल करते हुए अपने निशानदेही पर नादेही स्थित अपने घर में रखी रजाई के अन्दर से मुकदमें से सम्बन्धित चोरी का समस्त माल बरामद कराया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। 06 घण्टे से भी कम समय में मुकदमे से सम्बन्धित नकबजनी के 03 लाख पचास हजार रुपये नगद व लगभग 22.5 तोला सोना (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बरामद कर चोरी का खुलासा करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है। जसपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है ।

नाम /पता अभियुक्त–

1– रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नादेही थाना जसपुर।

बरामदा माल का विवरण-

1-मंगलसूत्र (पीली धातु) काले दाने सहित- 01 नग ।2-मंगलसूत्र (पीली धातु) छोटा (ट्रिपल चेन)- 01 नग।
3-मटर माला (पीली धातु) – 01 अदद।
4- हार (पीली धातु)- 01 अदद ।
5-कान के टॉप्स (पीली धातु)- 8 जोडी।
6-कान की झुमकी (पीली धातु)- 01 जोड़ी।
7-मांग टीका (पीली धातु)- 01 अदद।
8- अंगूठी (पीली धातु)- 01 अदद।
9 नथनी छोटी (पीली धातु)- 01 अदद।
10- चैन सिंगल लेयर (पीली धातु)- 04 अदद ।
11- चेन ट्रिपल लेयर (पीली धातु)- 01 अदद ।
12- सिक्का (पीली घातु व सफेद धातु मिक्स)- 01 अदद ।
13- सिक्के छोटे-बड़े (सफेद धातु) 03 अदद ।
14- छोटा नेकलेस (पीली धातु) 01 अदद, बैंक ऑफ बड़ौदा की चेक बुक 01 अदद।
15-कुल 3,50,000/ रूपये नगद।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कल रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली को अभूतपूर्व बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।

काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन