लायंस क्लब काशीपुर के द्वारा एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

JUGNU KHAN काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में किया गया। इस कार्यक्रम में कपिल फिटनेस सेंटर ने भी सहयोग दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर का उद्देश्य जनहित के सामाजिक कार्यों में गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना है। सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि क्लब का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट किया जाए। गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि ब्लड डोनेशन के लिए 60 यूनिट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दोपहर 12 बजे तक 45 प्लस लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। युवा समाजसेवी गगन कांबोज की टीम ने भी शिविर में सहभागिता निभाकर ब्लड डोनेट किया। सचिव गौतम मेहरोत्रा ने ब्लड डोनेट करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान क्लब के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, धीरज अग्रवाल, मोहित गुप्ता, मुदित अग्रवाल, अमित गर्ग, सुरभि अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, प्रीति सोलंकी, अभिनव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज बिंदल, सूर्य प्रताप सिंह चैहान, संदीप सहगल, कपिल अग्रवाल, मयंक गुप्ता, सरित चतुर्वेदी, सचिन गोयल, मुनेश बिंदल विवेक पैगिया, कपिल नंदा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

More From Author

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

टैक्स बार एसोसिएशन एवं राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

यहाँ दबंगो ने की युवक की बेहरमी से पिटाई पिस्टल भी थी साथ पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *