रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट के समारोह में डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय को बनाया गया रोटरी क्लब का अध्यक्ष

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर। रोटरी क्लब आॅफ काशीपुर काॅर्बेट का 26वां अधिष्ठापन समारोह ‘संचरण’ रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष एकेएस रो. पवन अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी देवेन्द्र अग्रवाल रहे। श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने सचिव, डा. तनु सिंह ने उपाध्यक्ष, डा. सोनल मेहरोत्रा ने कोषाध्यक्ष, अनिल लड्ढा ने संयुक्त सचिव एवं श्रीमती मिनि अरोरा ने मीडिया प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी के कल्याण-पथ पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनिफर जोन्स एवं मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में रोटरी सर्वहितकारी कार्यों से समाज को लाभान्वित करेगा। समारोह का शुभारम्भ रोटरी संस्थापक पाॅल हेरिस एवं भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सचिव सुरुचि सक्सेना ने क्लब के वर्ष पर्यन्त योजनाओं से सभी को अवगत कराया, जिसमें प्रमुख रुप से बच्चियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े कार्य एवं युवतियों, महिलाओं को रोजगार परक ज्ञान देने की योजनायें हैं।

मंडलाध्यक्ष रोटरी पवन अग्रवाल ने कन्याओं की शिक्षा, एडल्ट एजूकेशन, जरुरतमंद प्रतिभावान छात्राओं को ई-टेबलेट प्रदान करने, अस्पतालों को हाईटेक सुविधाओं से सम्पन्न कराने, विद्यालयों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आदर्श बनाने आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर क्लब के न्यूज लेटर संचरण एवं फ्लैग का विमोचन भी किया गया। कई नए सदस्यों प्रमुख रुप से विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डा. अमरजीत साहनी, मनोज जोशी, डा. अर्चना चैहान ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। समारोह में प्रमुख रुप से रो. राज मेहरोत्रा, असिस्टेन्ट गवर्नर डा. संजय गुप्ता, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, हेमपुर आर्मी डिपो के कमाण्डेन्ट कर्नल आरके शर्मा, एसपी चन्द्रमोहन सिंह, मेजर मुनीशकान्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार निखिल पन्त, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश जोशी, श्रीमती विमला गुड़िया, रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष राजीव

खरबन्दा, सचिव उदित अग्रवाल, इनरहील ब्लासम की अध्यक्षा श्रीमती ममता सेठी, श्रीमती सीमा मल्होत्रा, विमल गुड़िया, संजय शर्मा के साथ-साथ क्लब के सदस्य डा. नरेश मेहरोत्रा, अनिल घई, राजीव घई, अरुण भक्कू, दीपक पुरी, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र पाल, डा. देवेन्द्र चन्द्रा, विनीत रावल, कैलाश सहगल, टीएस सोढ़ी, बीएस सेठी, वीएस सोढ़ी सहित श्रीमती रेखा जिन्दल, श्रीमती संगीता मेहरोत्रा, डा. इला मेहरोत्रा, श्रीमती नीलम घई, श्रीमती आभा गुप्ता, श्रीमती अल्का पुरी, श्रीमती रागिनी भक्कू, महेन्दर कौर सेठी, रेनू रावल, श्रीमती सोढ़ी, सुधा शर्मा, श्रीमती चीमा, प्रिंसिपल आर्मी स्कूल मालिनी शर्मा, रितू शर्मा, विकल्प गुड़िया, विकास गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डा. सोनल मेहरोत्रा एवं मिनी अरोरा ने संयुक्त रुप से किया। समापन में क्लब ट्रेनर अरुण भक्कू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

पढ़िए…पूर्व विधायक ठुकराल ने ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग में डलवाया मालवा,साथ में रहे कांग्रेस कार्यकर्ता दिलीप अधिकारी  

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक की तीन इकाइयों को नोटिस भेजकर प्रोडक्शन बंद कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *