रूद्रपुर 02 सितम्बर 2023- जनपद वासियों को डेंग से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये

Spread the love

 

रिपोर्टर राजीव कुमार

रूद्रपुर 02 सितम्बर 2023- जनपद वासियों को डेंग से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये ताकि मच्छर पनपने न पाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कही।
जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य, पंचायतीराज, शहरी विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर फोगिंग एवं दवाईयों के छिड़काव तथा स्वच्छता अभियान पर विषेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू के प्रति वृहद्ध स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने तथा एक सप्ताह तक विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभाओं में डेंगू के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों को फुल बाजू वाले कपड़े पहनकर आने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि डेंगू का मरीज पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद तथा ब्लॉक की टीमों द्वारा विशेष अभियान लचाया जाये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, पालिकाओं, पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी डेंगू के प्रति जागरूकर करने हेतु निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें और कचरे का निस्तारण सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, टेंक, ड्रम, बाल्टी आदि में अनावश्यक एवं लम्बे समय तक पानी न रखें। उन्होंने कहा कि कूलर का उपयोग नही होने का दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली किया जाये। घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे -टीन के डब्बे, कॉच एव प्लास्टिक के बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें। फ्रीज के ‘ड्रिप-पैन’ से पानी प्रतिदिन खाली करें। पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढंककर रखें। उन्होंनंे डेंगू के प्रति लापरवाही न बरतने, लक्षण पाये जाने पर तुरन्त अस्पताल जाने एवं डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार कार्य करने की अपील भी जनता से की।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से फोगिंग एवं दवाईयों के छिड़काव करने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि एडिस प्रजाति के मच्छर डेंगू वायरस से संक्रमण फैलाते है। डेंगू दो रूप में परिलक्षित होता है-डेंगू फीवर एवं डेंगू हेमरेजीक फीवर/डेंगू शॉक सिन्ड्रोम। डेंगू का इनक्युबेशन पीरियड साधारणतारू 5 से 7 दिन का होता है। एडिस इजिप्टी मच्छर प्राय घरों में तथा घरों के आस-पास ठहरे हुए स्वच्छ पानी में पनपता है। यह मच्छर प्राय दिन के समय काटता है। इन मच्छरों में डेंगू वायरस का संक्रमण 3 सप्ताह तक रहता है। उन्होंने बताया कि जनपद में डेंगू मरीजों के लिए 76 बेड रिजर्व रखे गये हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर निजि चिकित्सालयों में भी डेंगू के मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे, अमृता शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सितारगंज 02 सितंबर 2023– उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा की अध्यक्षता में बिचपुरी सितारगंज में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

किसानों की आड़ में नेतागिरी चमकाना बंद करें बेहड़ः शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *