रूद्रपुर । वार्ड नं.11 संजय नगर खेड़ा में डॉ विकास मालिक के निवास पर एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथावाचक देवी राधा बल्लभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रूद्रपुर । वार्ड नं.11 संजय नगर खेड़ा में डॉ विकास मालिक के निवास पर एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथावाचक देवी राधा बल्लभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण चुघ,समाजसेवी संजय ठुकराल , अमल राय ,डॉक्टर एस. बी. मालिक, शिवकुमार शिबू,राज कोली,बंटी कोली,आदि सहित कई लोग मौजूद थे।

More From Author

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख होंगे विशिष्ट अथिति

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री घोषणा से एक करोड़ की लागत के अधिवक्ता कक्ष व विधायकनिधि से पार्किग शैड के निर्माण का लोकार्पण किया, साथ मे जिला जज प्रेम सिंह खिमाल रहे मौजूद