रुद्रपुर व्यापार मंडल ने इस वजह से बाटे कैरी बैग,प्लास्टिक का उपयोग ना करने की दी सलाह 

Spread the love

रूद्रपुर।भारत सरकार की योजना के अंतर्गत सिंगल यूस प्लास्टिक इत्यादि के उन्मूलन के तहत आज व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार में निशुल्क बैग का वितरण करके उपभोक्ताओं को प्लास्टिक के दुष्परिणाम से अवगत करवाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह भी दी ।

 

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर निगम के सहयोग से मुख्य बाजार में राहगीरों से प्लास्टिक के केरीबैग लेकर निशुल्क थैलो का वितरण किया इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक इत्यादि के उन्मूलन के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम व्यापार मंडल द्वारा लगातार चलाया जा रहा है ,धीरे-धीरे संपूर्ण व्यापारी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करके थैलो का चलन प्रारंभ करने जा रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से मानव शरीर में कैंसर ,शुगर ,हृदय रोग जैसी भयानक बीमारी को बढ़ावा मिल रहा है इससे निजात पाने के लिए व्यापार मंडल व्यापारियों व नगर निगम के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक इत्यादि का उपयोग बंद कर रहे है।उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आव्हान किया कि दुकानों में आने से पूर्व कपड़े के थैलो को साथ लेकर आए।

 

इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा,जिला मंत्री राजकुमार सीकरी,मनीष ठुकराल,डिस्पोजल यूनियन अध्यक्ष राजकुमार अरोरा,महामंत्री तरनजीत सिंह,सागर छाबड़ा,कपिल अरोरा,खैरातीलाल,गौरव अरोरा,चेतन चुग,चंद्रपाल सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे।

More From Author

प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति ने खेल मंत्री को सौपा ज्ञापन, यह है वजह

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा में जिस प्रकार से पथराव किया गया है,कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटना की निंदा करती है : डॉ. दीपिका गुड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *