राजीव गौड़ रूद्रपुर। काशीपुर बाईपास पर गुरूनानक स्कूल के सामने नवनिर्मित पुलिया का आज सीडीओ एवं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूश सिंह और देवभूमि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन पूर्व की तरह सुचारू हो गया है।
बता दें पिछले दिनों चार दिन लगातार हुई बारिश के चलते गुरूनानक इंटर कालेज के सामने सड़क के नीचे पुलिया चौक होने के कारण मार्ग पर भारी जलभराव हो गया था। मेयर रामपाल सिंह के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने जलभराव और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तुरंत पुरानी पुलिया को तुड़वाकर जल की निकासी कराई जिससे जलभराव लोगों को जलभराव से राहत मिल गयी। लेकिन सड़क के बीच पुलिया तोड़े जाने से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा था। त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मेयर ने युद्ध स्तर पर पुलिया का निर्माण कराने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद पुलिया का निर्माण दिन रात चला रहा और रूद्रपुर के इतिहास में पहली बार एक सप्ताह से भी कम समय में पुलिया का निर्माण पूरा हो गया। पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद मंगलवार को मुख्य नगर आयुक्त एवं सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह और देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने विधिवत फीता काटकर और नारियल तोड़कर पुलिया का लोकार्पण कर मार्ग को जनता के लिए ऽोल दिया। पुलिया पर आवागमन शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। लोग आशंका जता रहे थे कि अगर पुलिया का निर्माण दीपावली तक पूरा नहीं हो पाया तो इससे त्यौहार से पहलें जाम से भारी दिक्कतें सामने आयेंगी। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि जल निकासी के लिए पुलिया को तोड़ा जाना जरूरी था। अब पुलिया बन जाने से भविष्य में में भी जलभराव की दिक्कत नहीं होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा,समाजसेवी ऽैराती लाल गगनेजा ,पवन नारंग, राजन राठौर, मुकेश मुंजाल समेत कई लोग मौजूद थे।