रुद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रुद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ऑन लाईन प्राप्त आवदेनो का शतप्रतिशत स्थलीय सत्यापन करते हुये पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्यापन कार्य लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्यापन रिर्पोट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थलों हेतु सामुदायिक शौचालयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्राप्त होता है तो शौचालय निर्माण के उपरान्त उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी सम्बन्धितो की तय होनी चाहिये।
जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि 15वें वित्त मंे जो कार्य हुआ है उसका भलिभॉति मिलान करा ले। उन्होने कहा कि जो भी धनराशि खर्च हुई है उसका लेख-जोखा स्पष्ट व अन्य पत्रावलियां सुक्षित रखी जाये। उन्होने सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि जो भी कार्य ग्राम पंचायतों में किये जा रहे है उसकी सुपरवाईजरी ठीक प्रकार से करें। उन्होने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायते प्राप्त होती है उसका ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीपीआरओ/उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार सहित समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित थे।

More From Author

धूमधाम से निकल गई ध्वज यात्रा 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी प्रभु श्री राम जी की लीला

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रक बरामद एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *