रिपोर्टर राजीव गौड
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में दरिया नगर रुद्रपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आर,बी,एस,के के डॉक्टर कामरान मलिक एवं एवं ए एन एम दीपा जोशी ने उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को महावारी स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी दी एवं एवं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने एवं सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के महत्व को बताया, साथ ही आयरन की गोलियों की उपयोगिता भी बताई किशोरियों को जागरूक करने के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली किशोरियों को डॉक्टर कामरान मलिक एवं श्रीमती अमिता पाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा लक्ष्मी, कविता, मीना ,ज्योति ,साक्षी एवं रेखा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आर,के,एस,के परामर्शदाता डोरी सिंह ,कल्पना बिष्ट एवं आशा कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी पोखरियाल समस्त आशा फैसिलिटेटर दरिया नगर रुद्रपुर के किशोर किशोरिया और महिलाएं उपस्थित थी