Thursday, March 28, 2024

Latest Posts

रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर रूद्रपुर शहर में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की। साथ ही नजूल नीति के सरलीकरण का मुद्दा भी उठाया एवं वर्ष 2019 की बोर्ड बैठक में सिंचाई विभाग की 24.68 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर पार्किंग, वैडिंग जॉन तथा शापिंग कॉम्पलेक्स बनाएं जाने की बात कही जिस पर शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने शहरी विकास मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2018 में नगर निगम रूद्रपुर का परिसीमन हो जाने के पश्चात वर्तमान में 20 वार्ड से बढ़कर 40 वार्ड हो गये हैं जिससे नगर निगम रूद्रपुर का क्षेत्रफल व आबादी में कई गुना वृद्धि हुई है। परिसीमन में सम्मिलित किये गये ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सड़कों का चौड़ीकरण कर सर्फेंसिंग का कार्य एवं नव निर्माण किया जाना है तथा जलभराव की समस्या के निपटने एवं पानी की समुचित निकासी हेतु बड़े नाले एवं नालियों का निर्माण तथा सम्पर्क मार्गों हेतु विभिन्न नाले-नालियों के ऊपर पुलिया इत्यादि का निर्माण, सड़कों का नव निर्माण एवं चौड़ीकरण व सफेसिंग जैसे अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में हुई असामान्य वर्षा के कारण आपदा में नगर निगम रूद्रपुर की अधिकांश सड़कें एवं नाले/नालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर निगम को अत्यधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। उक्त आपदा में हुए नुकसान की भरपाई एवं पुनर्निमाण हेतु शासन से कोई धनराशि नगर निगम रूद्रपुर को अवमुक्त नहीं हुई है जिस कारण वर्तमान में नगर निगम की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है एवं नगर निगम पार्षदों द्वारा विभिन्न बैठकों में स्वीकृत/प्रस्थापित किये गये निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किये जाने की मांग की जा रही है परन्तु धनाभाव के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहे है। मेयर ने कहा कि रूद्रपुर में जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न न हो इसके लिए काशीपुर बाईपास रोड पर गाबा चौक से डी.डी चौक तक दोनों ओर बड़े नाले का निर्माण होना आवश्यक है। साथ ही वार्ड न0 38 में रिंग रोड पॉल फोर्ड से बृहस्पति देव मन्दिर तक रोड के दोनों तरफ नाले व पुलिया का निर्माण। नगर निगम रूदपुर क्षेत्रान्तर्गत एन. एच. 74 से दक्ष चौराहा होते हुए तीनपानी डॉम तक सड़क का चौड़ीकरण व सर्फेसिंग का कार्य । वार्ड न. 28 में मुख्य बाजार में फुटपाथ से हटाये गये अतिक्रमण के बाद शेष भाग पर नाली, सड़क व फुटपाथ का निर्माण कार्य जनहित में अति आवश्यक है। मेयर ने इन सभी कार्यों के लिए शहरी विकास मंत्री से बजट आवंटन की मांग की। साथ ही मेयर रामपाल सिंह ने नजूल नीति का सरलीकरण कर नजूल भूमि पर बसे लोगों को शीघ्र मालिकाना हक दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। शहरी विकास मंत्री ने मेयर रामपाल को विकास कार्यों के लिए हरसंभव मदद और नजूल नीति के सरलीकरण का आश्वासन दिया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.