रुद्रपुर।नगर में जलभराव को लेकर व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
गत रात्रि से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण मुख्य बाजार सहित नगर के अनेकों हिस्सों में जलभराव हो गया है जिससे व्यापारियों की दुकानों ,बेसमेंट ,गोदामों में पानी भर गया ।गुस्साए व्यापारियों ने आज नगर के बाटा चौक पर पानी में बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में मामूली सी बरसात से जगह-जगह पानी भर जाता है अनेकों बार नगर निगम प्रशासन को नालियों की सफाई के लिए कहा जाता है मगर निगम प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे शहर में बरसात का पानी दुकानों के अंदर चला जाता है,व्यापारियों का भरी नुकसान होता है।गुस्साए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष भी व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया था जिससे लाखो का नुकसान उठाना पड़ा था मगर नगर निगम ने कोई सीख नहीं ली, समुचित पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण व्यापारियों को लाखों रुपए नुकसान हो रहा है,नगर निगम प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है जिस को जगाने के लिए अब व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं।
इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा,जिला मंत्री राजकुमार सीकरी,आकाश भुसरी,विक्की मुंजाल, भरत बत्रा,राकेश मिगलानी,सूरज कुमार,आदि थे