मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया
अधिकारियों को 10 मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने पहुची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने धाम में हो रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। मुख्य सचिव ने कहा की 10 मई से धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी .., ऐसे में अगर निर्माण अधूरे होंगे तो फिर श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को कार्य तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है