महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कांवड़ में भरकर लायें गये पवित्र गंगाजल से कांवड़ियों का भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं समाजसेवी सुशील गाबा द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।

Spread the love

रुद्रपुर. महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कांवड़ में भरकर लायें गये पवित्र गंगाजल से कांवड़ियों का भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं समाजसेवी सुशील गाबा द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। रामभक्त सुशील गाबा को अपने बीच पाकर शिवभक्त भी गदगद नजर आए। कावरियों का स्वागत करते हुए श्री गाबा भोले नाथ के नारे लगा रहे थे, तो वही कांवरिए उन्हें देख रामजी का जयघोष करते थे।

सभी कावरियों का स्वागत करते हुए समाजसेवी सुशील गाबा ने कहा कि कांवड़ को अपने कंधों पर रखकर लगातार यात्रा करते हैं और अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं होता है। साथ ही घर में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है और अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। कावर लाने वाले शिवभक्तों की सेवा भी विशेष फलदाई है।

More From Author

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के प्रयास रंग लाये

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा शिवभक्त कांवरियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया