महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से भगत दा का इस्तीफा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है ।वहीं उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य गठन में से लेकर अब तक पार्टी को मजबूत करने में भगत सिंह कोश्यारी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि चूंकि भगत सिंह कोश्यारी ने स्वेक्षा से महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है, ऐसे में अब आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड को भगत सिंह कोश्यारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और पार्टी भविष्य में उनके नेतृत्व में प्रदेश में और बेहतर प्रदर्शन करेगी ।