महानाम संकीर्तन में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,पूजा अर्चना कर दी शुभकामनाएं

Spread the love

रूद्रपुर। शिवपुर में महानाम संकीर्तन में निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की इस दौरान श्री ठुकराल ने सभी भक्तजनों को नवरात्र पर्व की भी शुभकामनाएं प्रेषित की l
इस दौरान ग्राम वासियों अनुसार कीर्तन मंडली पश्चिमी बंगाल,दिनेशपुर, आदि स्थानों से बुलाये गए एवं सुमधुर कंठ में क्षेत्रवासियों को महानाम सुनाया गया। भंडारे में आस पास के क्षेत्रों से भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिवपुर मैं आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचने पर निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल को आयोजकों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान ठुकराल ने संकीर्तन सुना और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। ठुकराल ने कहा धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और उर्जावान होता है। धार्मिक आयोजन हमें बुराई का त्याग और अच्छा की राह पर चलने की प्रेरणा देते है। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान कीर्तन मण्डलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर , अजय नारायण आनंद शर्मा सुल्तान ,केरु मण्डल, समस्त शिवपुर ग्रामवासी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

More From Author

Breking News पढ़िए…उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री का हुआ स्वास्थ्य खराब ,अस्पताल में भर्ती

देखे वीडियो : उत्तराखण्ड सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी ,धन सिंह रावत को हटाने की मांग पर अड़े,जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *