रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने ट्रांजिट कैंप में घर-घर जाकर पूजा सामग्री का वितरण किय
रुद्रपुर -अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है जिसको लेकर अयोध्या धाम में भव्य तरह से तैयारी चल रही हैं। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बनेगी। इसको लेकर करोड़ों देशवासियों में खासा उत्साह देखने को नजर आ रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर घर-घर पूजा सामग्री वितरित की जा रही है ,ताकि 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू अपने घरों पर दिए जला सकें और प्रभु राम का स्मरण करें ।इसको लेकर आज भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने ट्रांजिट कैंप में घर-घर जाकर पूजा सामग्री का वितरण किया ।सर्वप्रथम श्री चुघ ने कैंप के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर जाकर माथा टेका और वहां के पुजारी जी को सामग्री भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उसके पश्चात भाजपा नेता चुघ अपनी टीम के साथ भगवान श्री राम के जयकारों के बीच कैंप थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरित किए। उन्होंने ट्रांजिट कैंप के घर-घर और दुकान दुकान जाकर पूजा सामग्री राम भक्तों को सौंपी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पल देशवासियों के लिए आया है कि जिस पर करोड़ो हिंदू गर्व कर सकते हैं कि जब सदियों से हिंदुओं के आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भव्य और दिव्य रूप से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा ।जिसके जजमान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज लोग शामिल होंगे। श्री चुघ ने कहा कि
यह राम मंदिर अपने दिव्य स्वरुप में आ चुका है और लाखों करोड़ों लोग इस गौरवशाली पल का साक्षी बनेंगे ।उन्होंने लोगों से अपील की 22 जनवरी को घर-घर में दिया जलाएं और भगवा ध्वज स्थापित करें। उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन बहुत बड़ा दिन है जिस प्रकार लोग दिवाली का उत्सव मनाते हैं उसी प्रकार वह 22 जनवरी को भी दिवाली की तरह ही अपने घरों में रोशनी करें और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए ।इस दौरान तमाम कैंप वासियों में खास उत्साह देखने को नजर आया और लोगों ने जय श्री राम का स्मरण किया ।इस मौके पर संजीव गुप्ता ,अभिषेक, सनी पासवान, विकास बंसल ,मनोज गुप्ता, चंद्रपाल मौर्य, बाबी गंगवार, प्रियांशु ,शिवकुमार शिबू, कृष्ण पाल, राधे मोहन, पंकज, राजीव सिंह ,सुनील कुमार, सुमित कुमार ,संजीव सिंह ,नरेंद्र कुमार, राजीव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।