रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
भाईचारा एकता मंच का बड़ा कुनबा,
महिलाओं ने कार्यालय पहुंच कर ली संगठन की सदस्यता
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की जिले की पदाधिकारी आशा मुंजाल के प्रयास से संगठन के कार्यालय पहुंचकर रामेश्वरपुर, बगवाड़ा आदि जगह की महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ली ।भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुचकर रामेश्वरपुर की शिखा त्रिपाठी,बगवाड़ा की अंजू तथा रुद्रपुर शहर गोल मार्केट की शालिनी गुप्ता ने भाईचारा एकता मंच की सदस्यता ली। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने सभी को भाईचारा एकता मंच की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर संगठन की जिला उपाध्यक्ष आशा मुंजाल भी मौजूद थी।