देखे रुद्रपुर की ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग,चारो तरफ धुआं ही धुंआ

Spread the love

रूद्रपुर।रात्रि 12 बजे चौकी सिडकुल पर सूचना प्राप्त हुई कि सिडकुल स्थित ब्रिटैनिया बिस्कुट कंपनी में आग लग गई हैं । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सिडकुल व फायर स्टेशन सिडकुल के फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा कि ब्रिटेनिया कंपनी में भीषण आग लगी हैं ।

तत्काल ही एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा तत्काल ही फायर टेन्डर लगा आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा फैक्ट्री में कार्य कर रहे श्रमिको को तत्काल ही फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाला । आग देखते ही देखते विकराल रुप ले चुकी थी।

एसएसपी के निर्देशन पर तत्काल ही टाटा कंपनी, बजाज कंपनी, अशोका लीलेन्ड कंपनी के फायर टेन्डरो के अतिरिक्त फायर स्टेशन रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज व हल्द्वानी से फायर टेन्डर मंगाए गए ।

घटना की गंभीरता के देखते हुए डीएम  युगल किशोर पंत, एडीएम श्री ललित नारायण मिश्र, एसपी सिटी श्री मनोज कत्याल, एसडीएम श्री प्रत्यूष सिंह, सीओ सिटी श्री आशीष भारद्वाज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री वंश बहादुर यादव, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा ड्रोन कैमरा आदि से आग का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । कडी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तथा मौके पर एसडीआरएफ को बुलाया गया । आग इतनी भीषण थी कि करीब 20 फायर टेन्डरो को मौके पर बुलाया गया । अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।

 

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से कोई जनहानि नही हो पाई तथा आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

More From Author

आज शंकरफार्म के सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर दबंगों द्वारा गांव को जोड़ने वाले मार्ग को बंद किए जाने की समस्या से अवगत कराकर संपर्क मार्ग को खुलवाने का निवे दन किया इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा!

सिरसा मोड़ सड़क दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शोक संवेदना व्यक्त,अधिकारियों को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *