ब्राह्मण सभा समिति काशीपुर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा

Spread the love

ब्राह्मण सभा समिति काशीपुर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा

काशीपुर। ब्राह्मण सभा समिति काशीपुर द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत काशीपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन आगामी 10 मई को किया जाएगा। चामुंडा विहार स्थित ब्राह्मण सभा समिति सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा नगर के मोहल्ला किला से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंचेगी। 10 मई को ब्राह्मण सभा समिति द्वारा प्रातः 9 बजे हवन पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। सायंकाल 4 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया कि समिति द्वारा नगर की सभी ब्राह्मण संस्थाओं श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान सभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के साथ ही सनातन धर्म में आस्था रखने वाली संस्थाओं श्री अग्रवाल सभा, श्री पंजाबी सभा, श्री खत्री सभा, श्री कुमारतनय वैश्य सभा, श्री कायस्थ सभा के पदाधिकारियों को भी सपरिवार आमंत्रित किया गया है। समस्त सनातन धर्म प्रेमियों को इस शोभायात्रा का बुलाया दिया गया है। यात्रा की व्यवस्था यात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू की देख रेख में संपन्न होगी। यात्रा मोहल्ला किला से सायं 4 बजे शुरू होकर श्री रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा का विधिवत समापन किया जाएगा। यात्रा व्यवस्था में शैलेन्द्र शर्मा, स्वतंत्र प्रकाश त्यागी, पीयूष गौड़, विकास शर्मा, हितेश शर्मा, लोकेश शर्मा, हरदीप शर्मा, सर्वेश शर्मा आदि बंधुओं का विशेष सहयोग रहेगा।

More From Author

नाबालिग का अपहरण कर छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

पढ़िए तीसरे चरण में पीएम मोदी ने किया मताधिकार का प्रयोग ,,पूरे देश में हुई इतनी प्रतिशत वोटिंग